-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) की खूबियां तो बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन क्या आपको उनकी कमियों के बारे में पता है? बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति और एक्टर धर्मेंद्र के अपनी भूख बर्दाश्त नहीं कर सकते। पंजाबी पुत्तर धर्मेंद्र को खाने का शौक भी है। एक बार वह मिथुन चक्रवती (Mithun Chakraborty) के साथ आउटडोर शूटिंग कर रहे थे। नाश्ते का समय था और नाश्ता टेबल तक आया था नहीं था। फिर क्या था धर्मेंद्र भूख से बिलबिला गए और गुस्सा होने लगे। उनके बढ़ते गुस्से को देखकर मिथुन ने होटल में ऐसा इंतजाम किया कि धर्मेंद्र उनके कायल हो गए।
-
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी तलाक देने से मना कर दिया था। ऐसे में धर्मेंद्र के पास धर्म परिवर्तन कर शादी का ही रास्ता बचा था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-stepmother-hema-malini-daughter-esha-deol-met-dharmednra-first-wife-this-is-how-bobby-deol-mother-reacts/1746195/"> जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात </a> )
-
रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र को भूख बिलकुल बर्दाश्त नहीं होती है और एक बार जब वह मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'गुलामी' की शूटिंग कर रहे थे तो भूख के कारण वह गुस्स में लाल हो गए थे।
-
धर्मेंद्र और उनके को-स्टार मिथुन चक्रवर्ती होटल के टेबल पर बैठकर नाश्ता का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नाश्ते में देरी हो रही थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-reading-the-contract-clause-the-senses-of-dharmendra-wife-hema-malini-were-destroyed/1714975/"> जब कांट्रेक्ट के क्लॉज पढ़कर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी के उड़ गए थे होश, भरोसे पर लगी थी एक्ट्रेस को तगड़ी चोट</a> )
-
मिथुन ने देखा कि नाश्ते में देरी के कारण धर्मेंद्र का मुंह गुस्से से लाल हो गया था। वे टेबल पर ही अपने हाथ पटकने लगे।
-
धर्मेंद्र की हालत देखते ही मिथुन तुरंत होटल के किचन में गए और उनके लिए तीन अंडे की भुर्जी बनाकर लाए। धर्मेंद्र ने जब इसे खाया तो उनका गुस्सा और भूख दोनों ही शांत हो गई।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-husband-dharmendra-incomplete-desire-still-haunts/1714662/"> धर्मेंद्र का अधूरा सपना आज भी उनके दिल को देता है दर्द, चाहकर भी नहीं कर सके जिसे पूरा</a> )
धर्मेंद्र ने मिथुन का आभार जताया और तब से धर्मेंद्र को लेकर यह सभी जान गए थे कि भूख के वक्त धर्मेंद्र के सामने जाने के मतलब अपनी ऐसी-तैसी करना है। (All Photos: Social Media)