-
धर्मेंद्र ने आशा पारेख (Asha Parekh), राखी (Rakhi) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के साथ तीन फिल्में की थीं। सभी फिल्में हिट थीं और इनके गाने में भी हिट हुए थे, लेकिन एक चीज इस फिल्म में कॉमन था और लोग इसे पकड़ नहीं सके थे।
-
धर्मेंद्र के साथ हर डायरेक्टर काम करने के लिए बेताब रहते थे। 70 के दशक में फिल्में छोटे बजट में बना करती थीं। इसलिए फिल्मों के लोकेशन, साइट या कास्ट्यूम पर बहुत खर्च नहीं किया जाता था।
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन हों या ऋषि कपूर, सभी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी फिल्मों में काम करने के लिए अपने ही कपड़े पहनते थे।
-
ऐसा ही धर्मेंद्र के साथ एक नहीं तीन फिल्मों में हुआ था। धर्मेंद्र तीन फिल्मों में तीन एक्ट्रेसेस संग शूट हुए गानों में एक ही शर्ट में नजर आए थे।
-
ये शर्ट पीले रंग की थी और धर्मेंद्र की फेवरेट शर्ट थी। तीनों ही गाने में धर्मेंद्र ने अपनी ही शर्ट-पैंट पहनी थी।
-
इसके बाद फिल्म मेरे हमदम मेरे दोस्त के गाने चलो सजना जहां तक घटा चले में भी शर्मिला के साथ उसी शर्ट में नजर आए थे।
-
आशा पारेख संग बनी फिल्म आया सावन झूम के में एक गाना था ‘साथिया नहीं जाना…कि जी न लगे…’ में भी धर्मेंद्र ने वही पीली शर्ट पहनी थी।
-
धर्मेंद्र ने राखी के साथ फिल्म जीवन-मृत्यु में काम किया था। इसमें एक गाना था, ‘झिलमिल सितारों का आगन होगा…’ इस गाने बंद गले की पीले रंग की कॉलर वाली शर्ट पहनी थी। Photos: Social Media
