-
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की अफेयर की खबरे डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ही नहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ भी एक समय खूब सुर्खियों में थी। अमृता सिंह के आगे-पीछे सनी रहते थे, इस कारण वह किसी और को भाव ही नहीं देती थीं। ये बात खुद अमृता सिंह के एक्स-हसबैंड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताई थी। अमृता सिंह और सनी देओल से जुड़ी कई बातें सैफ ने एक इंटरव्यू में बताई थीं। इतना ही नहीं अमृता ने भी बताया कि वह सैफ को क्यों इग्नोर किया करती थीं।
-
बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने अपना डेब्यू फिल्म बेताब से किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-never-met-amrita-singh-know-actress-relationship-with-sara-ibrahim/1720332/ "> सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह से कभी नहीं मिलीं करीना कपूर, ऐसे हैं सारा और इम्ब्राहिम से एक्ट्रेस के संबंध </a> )
-
साल 1983 में रिलीज हुई ये फिल्म न केवल हिट हुई, बल्कि इस फिल्म के बाद से सनी और अमृता के बीच भी नजदीकियां बढ़ गई थीं।
-
पर्दे पर सनी-अमृता की कैमेस्ट्री खूब पसंद की गई और देखते ही देखते अमृता के चाहने वालों की संख्या भी बढ़ती गई। अमृता के आगे पीछे सनी ही नहीं कई एक्टर घूमने लगे थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-was-reluctant-to-go-to-the-premiere-of-the-film-ghayal-due-to-dharmendra/1725849/"> सनी देओल ने फिल्म ‘घायल’ के प्रीमियर पर जाने से कर दिया था मना, जानिए क्यों बने थे धर्मेंद्र वजह</a> )
-
-
चैट शो रेन्डेज़वस विथ सिमी ग्रेवाल में सैफ और अमृता शादी के बाद शामिल हुए थे। यहीं पर सैफ ने बताया था कि अमृता से उनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-was-reluctant-to-go-to-the-premiere-of-the-film-ghayal-due-to-dharmendra/1725849/">मिथुन चक्रवर्ती को जब धर्मेंद्र के कहने पर देनी पड़ी थी सनी देओल के लिए ये कुर्बानी</a> )
-
सैफ पहले से ही अमृता के दीवाने थे और जब भी वह अमृता के पास जाने की कोशिश करते वह इग्नोर कर देती थीं। सैफ ने सिमी को बताया कि उनके आगे-पीछे उस वक्त सनी रहा करते थे इसलिए अमृता उन्हें बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देती थीं।
-
अमृता ने शो में हंसते हुए कहा कि ये बात सच है कि उस वक्त उनके आगे-पीछे बहुत से एक्टर रहा करते थे।
-
