-
अभिनेता से फिल्म निर्माता बने सनी देओल (Sunny Deol) का फंडा है ‘क्षमा करें, लेकिन मत भूले नहीं’। यही कारण है कि उन्होंने सालों पुरानी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की एक भूल को माफ तो कर दिया था, लेकिन उसे भूल नहीं सके थे। धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी को जब मौका मिला उन्होंने भी करिश्मा के साथ वैसा ही कर डाला जो कभी लोलो ने किया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
‘डीनए’ के मुताबिक “1998 में फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा और सनी देओल साथ में एक फिल्म में काम कर रहे थे।( स्टेशन मास्टर ने सनी देओल पर जब कर दिया था मुकदमा, अनजाने में हुए गुनाह की लंबी चली थी लड़ाई )
-
गुरिंदर ने सनी के साथ करिश्मा को साइन किया था। लेकिन फिल्म निर्माण और रोल को लेकर गुरिंदर और सनी के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमती नहीं बन पा रही थी।
-
गुरिंदर ने सनी से उस समय यह कह दिया था कि यदि उन्हें क्रिएटिव फ्रीडमन नहीं मिल पा रही इसलिए वह फिल्म साथ में नहीं करेंगी।(21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
सनी ने पहले ही बहुत पैसा फिल्म में लगा दिया था और वह फिल्म को रोकना नहीं चाहते थे। तारीख और लोकेशन को लेकर अंतिम रूप भी दे दिया गया था।
-
टेकनीशियन भी काम शुरू कर चुके थे, ऐसे में फिल्म रुकना यानी बड़ा नुकसान था। बॉबी भी इस फिल्म का हिस्सा थे। तब बॉबी ने सनी को फिल्म निर्देशन करने के लिए कहा। (जब सनी देओल अपने दोस्त के कहने भर से छोड़ दी थीं 8 फिल्में, चाहने वालों के लिए किया था कुछ ऐसा )
-
सनी ने निर्देशन का जिम्मा ले लिया, लेकिन जब करिश्मा से बात की गई तो करिश्मा ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट में अब इंटरेस्टेड नहीं है।
-
यह सुनकर सनी को बेहद धक्का लगा। सनी को पता था कि एक शीर्ष नायिका करिश्मा के बाहर जाने से फिल्म पर असर पड़ेगा।( धर्मेन्द्र कभी नहीं चाहते सनी देओल का बेटा बने उनके जैसा, करण देओल के लिए दादा ने कह दी थी ये बात )
-
करिश्मा अपने फैसले पर विचार करने के अनुरोधों के बावजूद अडिग थीं और सनी डर सच हो गया जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
-
एक दशक बाद, जब सनी ने अपने प्रोडक्शन हाउस को दोबारा रिवाइव्ड किया है और वह बेहतर निर्देशक बन गए तो करिश्मा ने अपने कमबैक पर सनी के साथ काम करने का फैसला किया। ( 4 महीने के बेटे और करिश्मा कपूर को छोड़कर जब एक्स हसबैंड निकल गए थे यूके, कई रात लोलो ने अकेले थीं काटी )
-
करिश्मा घायल-2 का हिस्सा बनना चाहती थीं,लेकिन सनी को पुराने जख्म याद आ गए और सनी ने करिश्मा को ना कह दिया। (All PHotos: Social Media)
