-
सनी देओल (Sunny Deol) अपने भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर हमेशा ही प्रोटेक्टिव रहे हैं, लेकिन सनी भी मानते हैं कि उनके छोटे भाई की किस्मत अच्छी नहीं थी। क्यों? आइए जानें।
-
बॉबी की लाइफ में वो फेज भी आया था जब उनके पास दस सालों तक काम नहीं था। हताशा और निराशा में डूबे बॉबी को रेस-3 में सलमान ने जब ब्रेक दिया तो उनका वनवास खत्म हुआ था। इसे भी पढ़ें- जब सनी देओल से डरकर बॉबी के हाथ-पावं फूल गए थे
-
बॉबी की अभिनय क्षमता पर कभी समीक्षकों ने सवाल जरूर उठाए, लेकिन सनी के लिए उनका भाई अन्य समकालीन कलाकारों से ज्यादा बेहतर है।
-
पोस्टर बॉयज की रिलीज से पहले बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में जब सनी से बॉबी के काम न मिलने पर सवाल हुआ तो वह बेहद भावुक हो गए थे। इसे भी पढ़ें- सनी ने जब बॉबी से पूछा था-अंधेरे में क्या करता है?
-
सनी ने कहा था कि वह सब साथ हैं और उनका परिवार काफी मजबूत है, लेकिन एक-दूसरे को दर्द होता है तो फील होता ही है। इतना कहते ही आंखें डबडबा गई थीं।
-
सनी ने भारी गले से कहा था कि बॉबी कभी किसी से काम मांगने नहीं गया। उसे खुद ही फिल्में मिलती थीं, लेकिन बाद में मिलनी बंद हो गई थीं। इसे भी पढ़ें- जब बॉबी देओल से अक्षय कुमार हो गए थे नाराज
-
सनी का कहना था कि किस्मत, अच्छी नहीं थी बेचारे की। एक कलाकार की कामयाबी बहुत बातों पर निर्भर करती है। अच्छी कहानी, अच्छे निर्देशक शायद उसे नहीं मिलेख् लेकिन अब भी उसके पास समय है और वो बेहतरीन वापसी करेगा।
-
(All Photos: Social Media)
