-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) जितनी जल्दी गुस्सा जाते हैं, उतनी ही जल्दी शरमा भी जाते हैं। यही कारण है कि वह लोगों से बहुत कम मिलना-जुलना पसंद करते हैं। संकोच और शर्म के कारण सनी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म घायल के प्रीमियर पर भी नहीं जाना चाहते थे। सनी ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि जब कैमरे के सामने उन्हें रोमांस करना होता था तो वह हिरोइन से ज्यादा शर्मा जाते हैं। सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) के सामने ही अपनी शर्म से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। आइए जानें क्या था वह शर्म से भरा किस्सा।
-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के प्रमोशमन के लिए नच बलिए सीजर-9 में बतौर गेस्ट अपने बेटे के साथ पहुंचे थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-bjp-mp-sunny-deol-was-roared-in-anger-no-one-can-beat-me-more/1749651/ "> ‘मुझसे ज्यादा धुनाई कोई नहीं कर सकता’, जब गुस्से में गरज पड़े थे बीजेपी सांसद सनी देओल </a> )
-
इस दौरान सनी ने अपने जीवन और पहली डेट से जुड़ी राज की बातें बताई थीं। इस दौरान सनी ने कहा था कि उनका बेटा भी उनकी ही तरह शर्मिला है।
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्हें ऐसे संवाद बोलने से हिचकिचाहट होती है, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने लगते हैं। सनी ने कहा था कि ऐसे डायलॉग्स उन्हें इर्रिटेट करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
-
ये सवाल सुनकर करण देओल शर्माने लगे और बोले कि पापा के सामने में ये बोलना नहीं चाहता हूं। बाद में बता दूगा। सनी करण की ये बात सुनकर हंस पड़े।
-
सनी देओल का जलवा 80 और 90 के दशक में टॉप पर था। उनकी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स आज भी लोग सुनने को बेताब रहते हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा को भी उनके डॉयलाग्स खूब अच्छे लगते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-ran-away-from-his-wife-pooja-on-their-first-date-because-of-shame/1750167/ "> सनी देओल जब पहली डेट पर कर दिए थे कुछ ऐसा कि पत्नी पूजा देओल भी रह गई थीं हैरान </a> )
सनी ने बताया था कि वह पूजा को देखे और मारे शर्म के वहां से भाग गए थे। यह देखकर पूजा बेहद हैरान रह गई थीं। सनी ने बताया था कि वह डेट पर जब भी जाते थे वह अधिकतर घबराए-सकुचाए से रहते थे। जबकि पूजा बेहद फ्रैंक थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> ) -
