-

धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) को फिल्म ‘गदर’ में मिला क्रीटिक अवार्ड पसंद नहीं आया था इसलिए उन्होंने अपना अवार्ड बाथरूम में ही छोड़ दिया। इसके पीछे क्या कारण था यह सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। धर्मेंद्र और सनी दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में दिए जाने वाले अवार्ड को लेकर कई बातें कहीं हैं। दोनों ही अवार्ड दिए जाने की प्रक्रिया पर कई बार सवाल उठाया है। तो चलिए जानें कि सनी अवार्ड मिलने के बाद किन कारणों से इसे बाथरूम में छोड़ दिया था।
-
सनी देओल की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड तोड़ दिए थे। ऐसे ही वक्त में आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। बावजूद इसके दोनों ही फिल्मों ने समानंतर कमाई की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hurt-by-sunny-deol-pain-accident-happened-with-hema-malini-stepson/1768192/ "> हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा</a> )
-
जी टेलीफिल्मस के पूर्व सीईओ डॉ संदीप गोयल ने अपनी ‘किताब हॉनेस्ट टू गॉड’ में सनी के अवार्ड को बाथरूम में छोड़े जाने का जिक्र किया है।
-
बात दें कि डॉ. संदीप गोयल ने अपनी किताब में बताया था कि साल 2001 में जी ग्रुप ने गदर फिल्म प्रोड्यूस की थी और ‘जी’ ने ही अवार्ड फंक्शन करवाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/acharna-puran-singh-wanted-to-marry-dharmendra-but-had-created-a-furore-by-kissing-son-sunny-deol/1768006/">धर्मेन्द्र से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, लेकिन बेटे सनी देओल को किस कर मचा दिया था कोहराम </a> )
-
फिल्मों को जब अवार्ड देने की बारी आई तो लगान को लिस्ट में शामिल किया गया लेकिन गदर बाहर रही।
-
डॉ. संदीप का कहना था कि जी की अपनी फिल्म होने के कारण गदर को इस अवार्ड फंक्शन में शामिल नहीं किया था। फिल्म लगान को फंक्शन में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया और साथ ही आमिर खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में सनी देओल भी शामिल हुए थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-sunny-deol-relationship-bonding-everyone-has-trouble-hugging-father/1763922/ "> ‘बाप के साथ लिपटने में सबको तकलीफ़ होती है’, सनी देओल के लिए पिता धर्मेंद्र का जब छलका था दर्द</a> )
-
डॉ. संदीप का कहना था कि उन्हें कुछ लोगों ने भड़का दिया कि उन्हें बेइज्जत करने के लिए इस अवार्ड फंक्शन में बुलाया गया था। जबकि इस फंक्शन में एक स्पेशल अवार्ड सनी देओल के लिए रखा था।
-
ये बेस्ट क्रिटीक एक्टर चॉइस अवॉर्ड था। सनी देओल ने स्टेज पर आकर यह अवार्ड को लिया भी लेकिन अवार्ड लेने के बाद वह चले गए। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-eyes-were-filled-to-hear-a-word-when-sunny-deol-father-narrated-saira-banu-a-broken-heart-anecdote/1767213/ ">धर्मेंद्र की जब एक शब्द सुनते ही निकल गई थी जान, सनी देओल के पिता ने टूटे दिल का सुनाया था वाक्या </a> )
-
डॉ. संदीप ने लिखा है कि शो के बाद सूचना मिली की सनी वह ट्रॉफी बाथरूम में छोड़कर शो से चले गए थे। डॉ संदीप ने बताया था कि इस बात से उन्हें दुख बहुत हुआ और फिर कभी सनी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
-
डॉ. संदीप के मुताबिक सनी को तभी से अवार्ड फंक्शन और अवार्ड देने की प्रक्रिया से चिढ़ हो गई थी और यही वजह रही है कि वह अवार्ड फंक्शन में शामिल नहीं होते हैं। (All Photos: Socil Media)