-
सनी देओल (Sunny Deol) पहली फिल्म बेताब थी। सनी के अपोजिट इस फिल्म में अमृता सिंह (Amrita Singh) थीं। सनी और अमृता साथ काम करते हुए एक दूसरे के करीब आ गए थे। बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendera) के बेटे सनी तब शादीशुदा नहीं थे। अमृता के साथ सनी के अफेयर के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों पर थे। अमृता सनी से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन सनी का दिल उन दिनों किसी और की ओर खिंचा जा रहा था। ये डिंपल कपाड़ियां नहीं, बल्कि कोई और ही थीं। सनी और अमृता के बीच तीसरा कौन था चलिए बताएं।
-
सनी देओल और अृमता का अफेयर फिल्म बेताब के साल 1983 में रिलीज होने के बाद तक चलता रहा था। (धर्मेंद्र की जब एक शब्द सुनते ही निकल गई थी जान, सनी देओल के पिता ने टूटे दिल का सुनाया था वाक्या )
-
अमृता के साथ डेटिंग करते हुए ही सनी का मन अपनी दोस्त की तरफ खिंचने लगा था।
-
ये दोस्त थी लंदन में रहने वाली लिंडा। सनी लिंडा उस वक्त मिले थे जब वह लंदन में पढ़ने गए थे। वहां से लौटकर उन्होंने फिल्म की और अमृता सिंह के टच में आए, लेकिन लिंडा को वो भूल नहीं पाते थे।( ‘बाप के साथ लिपटने में सबको तकलीफ़ होती है’, सनी देओल के लिए पिता धर्मेंद्र का जब छलका था दर्द )
-
बता दें कि सनी ने अमृता को बिना बताएं 1984 में लिंडा से शादी कर ली थी।
-
सनी ने अपनी शादी कई सालों तक छुपा कर रखा था, लेकिन बार-बार उनके लंदन जाने से अमृता को शक होता था।(सनी देओल ने जब करण देओल के स्टंट को रिकार्ड करना ही भूल गए, धर्मेंद्र के पोते के निकल आए थे आंसू )
-
अमृता ने जब इसकी गुपचुप तहकिकात कराई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। अमृता इंडस्ट्री में पहली शख्स थी जिन्हें सनी की शादी की बात का पता चला था।
-
सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम पूजा देओल रख लिया था। अमृता सनी की शादी के बाद उनसे अलग हो गईं।
-
बता दें कि पूजा देओल हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं वह अपने बच्चों के साथ ज्यादातर समय लंदन में ही रही थीं। सनी के अफेयर की खबरों को सुनकर वह बहुत बाद में मुंबई आकर रहने लगी थीं।
-
सनी का शादी के बाद डिंपल कपाड़िया और रवनी टंडन संग अफेयर के किस्से भी खूब सुर्खियों में रहे थे। (All Photos: Social Media)