-
धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) पर एक्शन हीरो के साथ ही गुस्सैल का टैग जरूर लगा है, लेकिन सभी जानते हैं कि वह संकोची और शर्मीले भी हैं। अपनी फिल्म घायल के प्रमोशन तक में सनी देओल संकोच के कारण नहीं जा रहे थे। किसी स्टेज फंक्शन पर आने से वह अपनी शर्मीले स्वभाव के कारण ही कतराते हैं, लेकिन अपनी इस कमी को दूर करने का उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि गोरों के बीच वह अपनी शर्म दूर करने ही गए थे।
-
सनी देओल और धर्मेंद्र एक दूसरे की कॉपी हैं। धर्मेंद्र की एक क्ववालिटी छोड़कर सनी ने सब कुछ अपने पिता से लिया है।(सनी देओल ने किस कर जब लड़की को दिया था फेंक, धर्मेंद्र के बेटे ने अपने शर्मीलेपन पर दिया था कुछ ऐसा जवाब )
-
धर्मेंद्र की एक क्वालिटी जो सनी में नहीं आई वह थी खुलापन, वह बेहद शर्मीले हैं और ये बात पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं उनके फैंस भी जानते हैं।
-
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह भले ही शर्मीलें हैं, लेकिन पर्दें पर वह अपना रोमांस बेहतर दिखाते हैं।( सनी देओल का गुस्सा देखकर जब सेट छोड़कर भागने लगे थे यूनिट मेंबर्स, शाहरुख खान भी रह गए थे शॉक्ड )
-
सनी ने इंडिया टीवी के आपकी अदालत में बताया था कि अपनी शर्म को दूर करने के लिए ही वह गोरों के पास गए थे। उन्हें लगा था गोरे उनकी ये शर्म दूर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
-
सनी ने बताया था कि लंदन से एक्टिंग कोर्स करने के पीछे दो कारण थे। पहला कि वह वहां बेझिझक सब सीख सकते थे। इंडिया में उनके पिता धर्मेंद्र के कारण वह झिझक बनी रहती।(सनी देओल से पिता धर्मेद्र को है ये शिकायत, कहा-एक छत के नीचे रह कर भी हम करीब नहीं )
-
सनी ने बताया था कि इंडस्ट्री में स्टार किड के साथ लोग या तो बेहद अच्छा व्यवहार करते हैं या बेहद बुरा। इंडिया में स्टार किड्स की आइडेंटीटी सही तरीके से डवलप नहीं हो पाती। (All Photos: Social Media)
