-

सनी देओल (Sunny Deol) अपने पिता धर्मेंद्र की कापी माने जाते हैं। पिता की तरह ही वह भी नरम-धरम हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) की तरह ही दोस्तों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले सनी ने एक बार केवल अपने दोस्त के कहने पर एक नहीं करीब 8 फिल्में छोड़ दी थीं। हालांकि, एक समय सनी ने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम नहीं देता। इसके बाद उन्होंने अपने और अपने भाई के लिए खुद फिल्में बनानी शुरू कर दी थीं। सनी के दोस्त निर्देशक चंद्रप्रकाश (Chandra prakash) ने सनी की दरियादिली से जुड़ी कई बातें बताई थीं। चलिए जानें।
-
‘डीनए’ के मुताबिक “1998 में फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा और सनी देओल साथ में एक फिल्म में काम कर रहे थे।( स्टेशन मास्टर ने सनी देओल पर जब कर दिया था मुकदमा, अनजाने में हुए गुनाह की लंबी चली थी लड़ाई )
-
सनी देओल के दोस्त निर्देशक चंद्रप्रकाश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सनी असल जीवन में बेहद सौम्य हैं। उन्होंने बताया था कि सनी ने उनकी वजह से आठ फिल्मों को ना बोल दिया था।
-
ई24 के के अनुसार निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया था कि सनी के साथ उन्होंने एक ही फिल्म बनाई, लेकिन उनके साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा है। ( सनी देओल की पहली फिल्म का प्रोमो देखकर बेहद गुस्सा हुए थे धर्मेंद्र, रात भर बैठकर बेटे से कराया था काम )
-
प्रकाश ने बताया कि सनी ने जिन 8 फिल्मों को छोड़ा था, वह उन्हें खास नहीं लगी थीं। इसलिए उन्होंने जब अपनी राय दी तो सनी ने तुंरत कहा कि यदि आपको नहीं पसंद तो वह भी फिल्में नहीं करेंगे।
-
प्रकाश ने एक और किस्से का जिक्र किया था, जब वह वाराणसी में सनी के साथ फिल्म शूट कर रहे थे। प्रकाश ने बताया कि शूट के दौरान उनसे मिलने करीब 35-40 पुलिसवाले आए थे। उन सब को उन्होंने अपने साथ खाना खिलाया था।( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
(All Photos: Social Media)