-

आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) में बाबा निराला (Baba Nirala of Ashram) बन खूब तारीफें पाने वाले एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने आश्रम 3 (Ashram 3) में भी अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी है। बॉबी का कमबैक बेहद सफल रहा है और ऐसा उनके रोल मॉडल से मिली प्रेरणा की वजह से हुआ है। दरअसल बॉलीवुड का एक शख्स है जिसे बॉबी अपना रोल मॉडल मानते हैं।
-
साथ ही इस शख्स पर बॉबी देओल को सबसे ज्यादा भरोसा है और वह अपनी सभी तरह की परेशानियों को इनके साथ शेयर करते हैं।
-
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र देओल (Dharmendra) हैं। बॉबी अपने पिता को ही अपना रोल मॉडल मानते हैं।
-
बॉबी कहते हैं कि उन्हें अपने पिता से बेहद प्रेरणा मिलती है और उन्हीं पर वह सबसे ज्यादा भरोसा भी करते हैं।
-
साथ ही बॉबी अपने पिता और अपने भाई सनी देओल को अपनी लाइफ भी मानते हैं। वह अक्सर दोनों के साथ समय बिताते नजर आते हैं। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र ने इस एक्ट्रेस को गले लगाने के लिए बेले थे कई पापड़, सनी देओल के पिता ने स्पॉटबॉय से की थी सेटिंग)
-
बॉबी कहते हैं कि उनके सफल कमबैक में उनके पूरे परिवार का हाथ है क्योंकि परिवार के लोगों ने उन्हें बेहद प्रोत्साहन दिया है।
-
कमबैक के बाद बॉबी अब तक रेस 3, क्लास ऑफ 83, लव हॉस्टल और सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम में नजर आ चुके हैं। (All Photos: Social Media)