-
धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने रोमांटिक इमेज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) एक्शन हीरो के रूप में इंडस्ट्री में पहचान बनाए। सनी अपने शर्मीलेपन के लिए जाने जाते हैं। एक शो पर सनी के पिता धर्मेंद्र ने सनी देओल के रोमांस करने को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि सनी शर्म से लाल हो गए थे। धर्मेंद्र ने 21 साल छोटे अपने बेटे को अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ रोमांस करने के ट्रिक्स एंड टिप्स दे रहे थे।
-
धर्मेंद्र और सनी देओल सलमान खान के शो दस का दम में शामिल हुए थे। पिता-पुत्र की जोड़ी ने शो में बहुत सी खास बातें बताई थीं। ( सनी देओल ने किस कर जब लड़की को दिया था फेंक, धर्मेंद्र के बेटे ने अपने शर्मीलेपन पर दिया था कुछ ऐसा जवाब )
-
इस दौरान सलमान ने सनी की पहली फिल्म बेताब के गाने का जिक्र किया था। ‘जब हम जवां होंगे जाने कहां होंगे’ गाने का जिक्र होते ही धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा कहा कि सुनकर सब हंस पड़े।(धर्मेंद्र की जब एक शब्द सुनते ही निकल गई थी जान, सनी देओल के पिता ने टूटे दिल का सुनाया था वाक्या )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि सनी और अमृता इस गाने में भीगे हुए थे और बिजली चमक रही थी। ऐसे में सनी को अमृता सिंह की जबरदस्त झप्पी लेनी चाहिए थी।(‘रेखा और मैं बस खुलते ही रहे हैं’, धर्मेंद्र ने जब एक्ट्रेस संग बताई अपनी फीलिंग्स तो शरमा गए बॉबी और सनी देओल )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि वह सीन देखकर उन्हें लगा कि सनी शर्माते हुए हीरोइन को गले लगा रहा है। कई रिटेक में भी वह वैसे ही शर्माता रहा था। धर्मेंद्र ने कहा था कि वह अपने बेटे को सीधे तो नहीं कह सकते थे, लेकिन आज बोल दे रहे हैं।( ‘गोरों के पास शर्म दूर करने गया था’, सनी देओल ने जब लंदन जाकर एक्टिंग क्लास करने का खोला था राज )
-
धर्मेंद्र ने कहा कि यदि सनी की जगह वह होते तो लड़की के अंदर से निकल जाते। धर्मेंद्र ने कहा कि ये आज भी ऐसा ही है। नेचर नहीं बदलती कभी। (सनी देओल ने जब करिश्मा कपूर से लिया था सालों पुराना बदला, किया था कुछ ऐसा कि लोलो रह गई थीं दंग )
-
धर्मेंद्र ने सलमान को कहा कि जैसे हमारा तुम्हारा नेचर नहीं बदल सकता वैसे सनी का भी नहीं बदल सकता। (All Photos: Social Media)
