-
धर्मेंद्र(Dharmendra) और हेमा मालिनी(Hema Malini) ने 1980 में इस्लाम धर्म अपनाने के बाद शादी की थी। धर्मेंद्र क्योंकि पहले से शादीशुदा थे, इसलिए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटिया, ईशा देओल (Isha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) हैं। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र उनके लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेटियों को लेकर भी बहुत इमोशनल हैं। वह हेमा को स्टेज पर डांस करते तक नहीं देख पाते थे। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने आज तक कभी ईशा देओल की एक भी फिल्म नहीं देखी है। इसके पीछे खुद हेमा ने एक वजह बताई थीं।
-
द कपिल शर्मा शो में हेमा और ईशा बतौर ने बताया था कि उनके पिता धर्मेंद को उनका फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था।
-
हेमा ने बताया था कि जब ईशा ने फिल्मों में काम करने की इच्छा उन्हें बताई तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी।
-
हेमा जानती थीं कि धर्मेंद्र हालांकि ईशा के फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं होंगे।
-
ईशा ने बताया कि बहुत मुश्किल से उनके पिता धर्मेंद्र ने उन्हें फिल्मों में काम करने की इजाजत दी थी।
-
इसी इंटरव्यू में ईशा और हेमा दोनों ने ही बताया कि धर्मेंद्र ने आज तक ईशा की एक भी फिल्म नहीं देखी है।
-
ईशा ने कहा था कि उनके पापा उनकी फिल्म उनकी जानकारी में नहीं देखे हैं और इसके पीछे की वजह वह जानती हैं।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र ईशा को लेकर बहुत इमोशनल हैं और वह फिल्मों में किसी और के साथ उसे देख ही नहीं सकते थे।
-
धर्मेंद्र अपनी बेटियों के लिए हमेशा से पजेसिव रहे हैं और यही कारण है कि वह अपनी बेटियों को लेकर बहुत गंभीर थे।
-
हेमा ने बताया कि उनकी अपनी दोनों ही बेटियों से बॉडिंग बहुत अच्छी है।
-
बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी से उनके चार बच्चे और हैं। lसनी देओल, अभय देओल के अलावा उनकी दो बेटियां और हैं। (All Photos: Social Media)
