-
धर्मेंद्र के हीरो बनने और फेमस होने के बाद भी उनकी मां उनके एक्टिंग की दुनिया से बेहद दुखी रहती थीं।
-
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि उनकी मां के उनके एक्टर बनने से एक बात का दुख था और इसी कारण वह किसी के बेटे को एक्टर बनने नहीं देना चाहती थीं।
-
इसके पीछे की वजह बताते हुए मां कहती थी कि हर एक्टर फिल्मों में जीते और मरते हैं। इस बात से मां को टेंशन रहती थी। आंख के सामने एक्टिंग करते हुए भी वह बेटे को मरता नहीं देख सकती थीं।
-
धर्मेद्र का कहना था कि मां का मानना था कि यह एक ऐसा सफर है जहां लोगों को बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है।
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि मां चाहती थीं कि धर्मेंद्र पैसे जोड़ना सीखें और महीनेभर का खर्च कैसे चलता है,यह भी सीखें, क्योंकि धर्मेंद्र हर बार इस बात को अनदेखा कर देते थे।
-
धर्मेंद्र ने एक कंपनी के वीडियो शूट हर घर कुछ कहता है में कहा था कि उनकी मां उनके अंदर के लगन को देखकर ही फिल्मों में उन्हें जाने के लिए राजी हुई थीं।
-
धर्मेंद्र ने अपने परिवार से छुपकर फिल्म फेयर को अपनी फोटो सेंड की थी और उनका कहना था कि उनकी मां के आशीर्वाद से ही उनका सलेक्शन हुआ था।
-
Photos: Social Media
