-
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक्स के लिए भी जाने जाते थे। जवानी के दिनों में धर्मेंद्र का नाम किसी न किसी एक्ट्रेस संग जुड़ता रहता था लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसे गले लगाने के लिए धर्मेंद्र ने कई पापड़ बेले थे। वह भी तब जब वह शादीशुदा थे। तब उनकी शादी प्रकाश कौर (Dharmendra Wife Prakash Kaur ) के साथ हो रखी थी और उनके दो बेटे सनी देओल (Sunny Deol) व बॉबी देओल (Bobby Deol) भी थे।
-
धर्मेंद्र को यह एक्ट्रेस इतनी पसंद आ गई थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज भी कर दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के चलते उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था।
-
यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी थीं। फिल्म शोले के दौरान धर्मेंद्र को हेमा मालिनी पसंद आ गई थीं।
-
धर्मेंद्र ने हेमा को प्रपोज किया तो पहले हेमा ने मना कर दिया था लेकिन धर्मेंद्र हार मानने वालों में से नहीं थे।
-
आपको शोले फिल्म का वह सीन याद होगा जिसमें धर्मेंद्र हेमा मालिनी को आम के बगीचे में बंदूक चलाना सिखाते हैं।
-
जब यह सीन धर्मेंद्र को सुनाया गया था तो वह बेहद खुश हो गए थे क्योंकि इस सीन में उन्हें हेमा मालिनी को अपनी बाहों में भरना था और गालों से गाल मिलाने थे।
-
उन्होंने स्पॉट बॉय से सेटिंग की और इस सीन के ज्यादा से ज्यादा रीटेक करने को कहा। उन्होंने हर रीटेक के लिए स्पॉट बॉय को 20 रुपये देने का वादा किया।
-
इस सीन के लिए इतने रीटेक हुए कि धर्मेंद्र को स्पॉट बॉय को दो हजार रुपये देने पड़े थे लेकिन वह हेमा संग बार-बार रीटेक करके काफी खुश थे। (All Photos: Social Media)