-
सनी देओल (Sunny Deol) और धर्मेंद्र (Dharmendra) हमेशा एक दूसरे के प्रति इमोशन्स को शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में सनी देओल के ऐसे दर्द का खुलासा किया था, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। धर्मेंद्र ने कहा था की सनी में बहुत सहनशीलता है और वह अपने दर्द को छुपा ले जाता है। तो चलिए आपको बताएं कि धर्मेंद्र अपने बेटे सनी के किस दर्द का जिक्र कर रहे थे।
-
धर्मेंद्र हमेशा इस बात का जिक्र करते हैं कि उनका बेटा सनी उनकी ही कॉपी है। बात-व्यवहार और संकोच सब कुछ सनी में उनकी तरह ही है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-forgot-to-record-karan-deol-stunt-dharmendra-grandson-had-tears/1750506/ ">सनी देओल ने जब करण देओल के स्टंट को रिकार्ड करना ही भूल गए, धर्मेंद्र के पोते के निकल आए थे आंसू </a> )
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे सनी के साथ हुए एक हादसे का भी जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी की पहली फिल्म बेताब थी और इस फिल्म के दौरान ही उनके साथ एक हादसा हुआ था।
-
सनी देओल घोड़े पर एक सीन कर रहे थे और इस दौरान उनके पीठ में मल्टीपल फ्रेक्चर हुए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/acharna-puran-singh-wanted-to-marry-dharmendra-but-had-created-a-furore-by-kissing-son-sunny-deol/1768006/">धर्मेन्द्र से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, लेकिन बेटे सनी देओल को किस कर मचा दिया था कोहराम </a> )
-
फिल्मों को जब अवार्ड देने की बारी आई तो लगान को लिस्ट में शामिल किया गया लेकिन गदर बाहर रही।
-
धर्मेंद्र ने बताया था कि सनी अपने दर्द और इमोशन्स को छुपाने में माहिर है और यही कारण है कि उनके अंदर के दर्द को केवल अपना ही महसूस कर सकता है। (All Photos: Social Media)
