-
धर्मेन्द्र (Dharmendra) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो रहे हैं। ज्यादातर हीरोइनों के संग उन्होंने पर्दे पर रोमांस किया है, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मुस्लिम हीरोइन संग रोमांस की इच्छा उनकी अधूरी थी, जिसे अब पूरा करने का मौका उन्हें मिलने जा रहा है। ये मुस्लिम एक्ट्रेस हैं शबाना आजमी (Shabana Azmi)। शबाना संग धर्मेंद्र एक फिल्म में काम कर रहे थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं हुआ था, तभी से धर्मेंद्र को शबाना संग काम न कर पाने का मलाल रहा था।
-
धर्मेंद्र और शबाना की जोड़ी जल्दी ही पर्दें पर नजर आने वाली है। बुढ़ापे में भी धर्मेंद्र शबाना संग रोमांस करने को लेकर इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर दी थी।( सनी देओल को जब धर्मेद्र ने दी थी अमृता सिंह संग रोमांस करने की टिप्स, कहा-मैं होता तो हिरोइन के अंदर से निकल जाता )
-
धर्मेंद्र और शबाना के साथ जया बच्चन करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करने जा रहे हैं। धर्मेन्द्र ने शबाना आजमी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो एक्ट्रेस को गुलाब देते नजर आ रहे थे।( 5 साल में हेमा मालिनी की संपत्ति में हुआ 34 करोड़ का इजाफा, कमाई के मामले में धर्मेंद्र रहे बहुत पीछे )
-
इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने कैप्शन में लिखा था कि, शबाना के साथ बनते-बनते…एक तस्वीर अधूरी रह गई थी। ( धर्मेंद्र की एक्ट्रेस का रेप सीन करने पर जब इस एक्टर को पिता ने उसे गुस्से में घर से दिया था निकाल )
-
धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि शबाना संग उनका रोमांस अधूरा था और अब जब मौका मिल गया है तो वह अपनी पूरी भड़ास निकालेंगे।( सनी देओल ने किस कर जब लड़की को दिया था फेंक, धर्मेंद्र के बेटे ने अपने शर्मीलेपन पर दिया था कुछ ऐसा जवाब )
-
बता दें कि धर्मेन्द्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शबाना के साथ वह फिल्म ‘बिच्छू’ में काम कर रहे थे लेकिन ये फिल्म पूरी नही हो सकी थी।
(All Photos: Social Media)