-
हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol)ने बॉलीवुड में बहुत लंब समय नहीं बिताया, लेकिन जब वह पहली बार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने सेट पर गई थी तो उनकी मां हेमा भी साथ थीं। सेट पर ईशा जैसे ही शूट के लिए रेडी हो कर आईं, हेमा उन्हें देखकर रोने लगीं थी। क्यों? आइए जानें।
-
ईशा ने बॉलीवुड में साल 2002 में रिलीज़ फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से डेब्यू किया था।(सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करें, लेकिन ईशा की जिद के आगे वह झुग गए थे।
-
हेमा ने टीवी शो जीना इसी का नाम में बताया था कि जब ईशा शूट के लिए तैयार होकर सेट पर आई तो वह बेहद भावुक हो गई थीं।( धर्मेन्द्र ने इस शर्त पर ईशा देओल को फिल्मों में काम करने की दी थी इजाज़त, हेमा मालिनी की बेटी ने निभाया था पिता को दिया वादा )
-
हेमा ने बताया था कि वह ईशा के साथ ही थीं, उनकी मां भी उनके साथ शूट पर जाया करती थीं। एक गॉर्जियन को लड़कियों के साथ जरूर रहना चाहिए।
-
हेमा ने बताया कि जैसे ही ईशा शूट के लिए सेट पर गई वह रो पड़ी थीं, उन्हें लगा था जैसे उनसे सब कुछ छीन गया हो।(धर्मेंद्र जब ईशा देओल का नाम सुनते ही बोल पड़े थे- दुखती रग पर न रखो हाथ )
-
हेमा ने बताया कि बहुत ही प्रोटेक्टिव तरीके से ईशा को पाला गया था और जब वह मुझसे दूर कई लोगों के बीच अकेले घीरी हुई दिखी तो मुझे यह सहज महसूस नहीं हो रहा था।
-
अपनी बच्ची को ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपने हांथों से उठाकर किसी और को दे दिया। हेमा की ये फीलिंग उन्हें कई दिनों तक परेशान की थी।(All Photos: Social Media)
