-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच कभी भाषा दीवार नहीं बनी। खास बात ये है कि हेमा मालिनी जहां पंजाबी समझ लेती हैं और टूटी-फूटी बोल भी लेती हैं, वहीं धर्मेंद्र को तमिल बिलकुल समझ नहीं आती। इतना ही नहीं धर्मेद्र घर में बेटियों और हेमा के तमिल बोलने तक से चिढ़ जाते हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि क्या बात हो रही है। तमिल बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की मदरटंग है। हेमा ने एक शो में धर्मेंद्र और तमिल के एक खास शब्द से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। आइए बताएं कि ये खास शब्द क्या है जो धर्मेंद्र तमिल में सीख पाए हैं।
-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में साथ की हैं। इनकी जोड़ी ऑनस्क्रीन से ऑफस्क्रीन भी हिट हो गई, लेकिन दोनों के बीच आपस में बात करने की भाषा न तो पंजाबी है न तमिल। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-hema-malini-when-rjd-chief-told-sunny-deol-mother-and-dharmendra-wife-that-she-is-our-sister-in-law/1704032/"> 'अगर धर्मेंद्र हमारे भैया हैं तो आप हमारी भाभी हैं..', जब हेमा मालिनी से शर्माते हुए बोले लालू यादव</a> )
-
हेमा मालिनी ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि धर्मेंद्र को तमिल बोलने नहीं आती और उन्हें पंजाबी। इसलिए दोनों आपस में इंग्लिश में बात करते हैं।
-
इसी शो में बीजेपी सांसद ने बताया था कि धर्मंद्र ने तमिल में केवल एक शब्द ही सीखा था वह भी एक फिल्म में काम के दौरान।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-gave-bimal-roys-wife-manobina-roy-a-bag-full-of-notes-to-complete-the-incomplete-film/1707611/"> धर्मेंद्र ने जब अधूरी फिल्म पूरी करने के लिए बिमल रॉय की पत्नी को दिया था नोटों से भरा ब्रीफकेस, उतारा था एक अहसान </a> )
-
हेमा ने बताया था कि तमिल धर्मेंद्र ने जो सीखा वह चिन्नापा देवर से फिल्म मां के दौरान सीखा था। उसमें चिन्नापा काफी गालियां देते थे। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने वहीं से बहुत कुछ सीखा है।
-
हेमा ने बताया था कि अब तक धर्मेंद्र तमिल में ‘सिर पर जूते से मारेंगे’ जैसा ही एक शब्द सीख सके हैं। ये शब्द ही उन्हें याद रहा है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/distance-between-hema-malini-and-dharmendra-both-living-separately-for-1-year/1708303/"> इस बड़ी वजह से हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बीच बढ़ती जा रही दूरियां, एक साल से अलग रह रहा है कपल</a> )
-
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में समय बीता रहे हैं। (All Photos: Social Media)