-

धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक छवि वाले हीरो माने गए हैं। धर्मेंद्र जब बॉलीवुड में एंट्री किए थे तो वह पहले से शादीशुदा थे। बावजूद इसके उनका अफेयर कभी मीना कुमारी (Meena Kumari) संग भी खूब सुर्खियों में था। मीना पहले से शादीशुदा थीं। इसके बाद धर्मेंद्र का दिल ड्रीमगर्ल यानी हेमा (Hema Malini) पर आ गया। हेमा संग उनकी जोड़ी ऐसी जमी की वह वह पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही उनसे दूसरी शादी कर लिए। बात यही नहीं थमी थी। हेमा के बाद धर्मेंद्र का दिल अपनी को-स्टार अनीता राज (Anita Raj) पर अटक गया था। अनीता राज से अलग होकर धर्मेंद्र के अफेयर के किस्से तो नहीं सुनने को मिले, लेकिन उनकी जोड़ी राखी (Rakhi) और आशा पारेख (Asha Parekh) संग खूब जमी थी। तो चलिए आज जाने की धर्मेंद्र की इन एक्ट्रेसेस ने किससे शादी की और इनके कितने बच्चे हैं।
-
साल 1965 में फिल्म पूर्णिमा में धर्मेंद्र को मीना कुमारी के अपोजिट साइन किया गया था। धर्मेंद्र उस दौरान इंडस्ट्री में नए थे और मीना कुमारी उस वक्त सबसे फेमस एक्ट्रेस थीं। इस फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उस वक्त मीना ने कमाल अमरोही से शादी की थी, लेकिन दोनो का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं चल रहा था। मीना, धर्मेंद्र से दिल लगा बैठी थीं, लेकिन धर्मेंद्र लंबे समय तक मीना के साथ बंधकर नहीं रहे। मीना और कमाल के एक भी बच्चे नहीं हुए थे। जबकि कमाल की पहली शादी से दो बेटे और एक बेटी थी। ( बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
धर्मेंद्र मीना कुमारी से अलग होकर हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए थे। हेमा से धर्मेंद्र का प्यार इस कदर गहरा हुआ कि दोनों ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन तक कर लिया था। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हुईं, ईशा देओल और अहाना देओल। हालांकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी से भी चार बच्चे थे। सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता।( हेमा मालिनी ने जब कर दिया था ये ऐलान-धर्मेंद्र के साथ नहीं करेंगी अब किसी भी फिल्म में काम )
-
हेमा मालिनी से शादी के बाद धमेंद्र फिल्म ‘नौकर बीवी का’ कर रहे थे। इस फिल्म में उनके साथ अनीता राज थीं और काम करते-करते धर्मेंद्र और अनीता राज एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों के रोमांस के चर्चे उन दिनों खूब सुर्खियों में थे, लेकिन हेमा के विरोध के बाद धर्मेंद्र अनीता से अलग हो गए। बाद में अनीता ने सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली और उनके साथ उनका एक बेटा हुआ। अब इस बेटे की भी अनीता ने शादी कर दी है।( शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
धर्मेंद्र की जोड़ी एक जमाने में राखी के साथ भी खूब हिट हुई थी। हालांकि, राखी संग धर्मेंद्र का रोमांस नहीं था। लेकिन जोड़ी दर्शकों ने बहुत पंसद की थी। राखी ने पहली शादी 1963 में अजय विश्वास से की थी, लेकिन 1965 में तलाक ले लिया था। इसके बाद राखी गुलजार संग शादी के बंधन में बंधी। राखी और गुलजार की एक बेटी मेघना गुलजार है। हालांकि, राखी और गुलजार की शादी भी टिकी नहीं और दोनों बिना तलाक दिए ही एक दूसरे से अलग हो गए।( सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट )
-
दूसरी जोड़ी धर्मेंद्र के साथ आशा पारेख के साथ जमी थी। आशा संग भी धर्मेंद्र का अफेयर तो नहीं था, लेकिन जोड़ी खूब पंसद की गई। आशा ने शादी ही नहीं की। आशा पारेख डायरेक्टर नासिर हुसैन के प्यार में थीं, लेकिन नासिर पहले से शादीशुदा थे,इसलिए ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका।(All Photos: social Media)