-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) के बीच अफेयर जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने तलाक देने से मना कर दिया। धर्मेंद्र के पास जब कोई और रास्ता हेमा से शादी का नहीं मिला तो उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से शादी कर ली थी। हेमा और धर्मेंद्र के निकाहनामे (Nikahnama) में बहुत सी बातें उनकी निकाह से जुड़ी लिखी हैं। आइए इसके बारे में आपको बताएं कि कितने मेहर (Meher) देकर धर्मेंद्र ने हेमा से निकाह किया था और दोनों के इस्लामिक नाम क्या हैं।
-
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि हेमा उनकी लीगल पत्नी न हों, इसके लिए दोनों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-dharmendra-love-story-heman-had-reached-nashik-from-bangalore-after-driving-24-hours-to-meet-dreamgirl/1755932/ "> हेमा मालिनी से मिलने 24 घंटे गाड़ी चलाकर बैंगलोर से नासिक पहुंचे थे धर्मेंद्र, फिर कहा था कुछ ऐसा कि ड्रीमगर्ल की भर आई आंखें </a> )
-
धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए बकायदा निकाहनामा भी बनवाया था। निकाहनामे में खास बात ये थी कि दोनों ने अपने नाम जो रखे थे उसमें मुस्लिम और हिंदू नाम का मिश्रण था।
-
हेमा और धर्मेंद्र ने अपने परिवार के खिलाफ शादी की थी और हेमा मालिनी ने अपने पिता के निधन के बाद धर्मेंद्र से शादी की थी लेकिन उनकी मां को इस कदम से गहरा दुख पहुंचा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-ran-away-from-the-studio-after-hearing-the-offer-of-raj-kapoor-film-then-zeenat-aman-got-a-chance/1748590/ "> राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका </a> )
-
आउटलुकइंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र और हेमा के निकाहनामे में धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान केवल कृष्ण (44 वर्ष) और हेमा का नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती (29 वर्ष) दर्ज किया गया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-son-karan-deol-had-said-such-a-thing-to-step-grandmother-hema-malini/1755277/ "> सनी देओल के बेटे करण ने सौतेली दादी हेमा मालिनी के लिए जब कह डाली थी ऐसी बात </a> )
-
-
धर्मेंद्र और हेमा ने पहले इस्लामिक विधि से विवाह किया था और उसके बाद तमिल रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई थीं। (All Photos: Social Media)
