-
When Dharmendra got very angry on Sunny Deol:सनी देओल अपने पिता की तरह ही नरम-गरम माने जाते हैं। सनी देओल जब पहनी पहली फिल्म की डबिंग कर घर आए तो उनके पिता ने उसका प्रोमो देखा और देखते ही वह गुस्से से लाल हो गए थे। सनी देओल को उसी वक्त बुलाएं और ऐसा कुछ कहा कि सनी की सारी खुशियां ही काफूर हो गई थीं क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
सनी देओल की पहली फिल्म बेताब थी। अमृता सिंह के अपोजिट सनी ने इस फिल्म से डेब्यू किया था।(सनी देओल खूब देते हैं सौतेली मां हेमा मालिनी की बेटियों को गिफ्ट्स, ईशा देओल ने गिनाई थीं उपहारों की लिस्ट )
-
सनी को फिल्म में जमाने के लिए धर्मेंद्र ने काफी मशक्कत की थी, लेकिन जब वह बेताब फिल्म में सनी की डबिंग सुने तो वह बेहद गुस्सा हो गए थे।
-
धर्मंद्र ने रात के समय ही सनी को बुलाया और कहा कि उनकी डबिंग बेहद खराब है और वह इसपर बिलकुल मेहनत नहीं किए हैं। रात के समय ही वह सनी को लेकर डबिंग स्टूडियो पहुंच गए।( धर्मेन्द्र ने इस शर्त पर ईशा देओल को फिल्मों में काम करने की दी थी इजाज़त, हेमा मालिनी की बेटी ने निभाया था पिता को दिया वादा )
-
धर्मेंद्र ने यमला पगला दीवाना के प्रमोशन पर बताया कि सनी के साथ रात भर बैठकर वह दोबारा डबिंग करा रहे थे। सनी को बीच में उन्होंने कहा कि तुम डबिंग कर लेना वह घर जा रहे हैं।
-
धर्मेंद्र ने बताया कि सनी को लगा कि वह चले गए, जबकि वह प्रोजेक्शन रूम से सब देख रहे थे। सनी अपनी डबिंग करते-करते थक गए थे। इसलिए अपने सहयोगी से कहा कि यार बाकी डबिंग कल करेंगे। (धर्मेंद्र जब ईशा देओल का नाम सुनते ही बोल पड़े थे- दुखती रग पर न रखो हाथ )
-
धर्मेंद्र ने बताया कि इतना सुनते ही वह फिर से कमरे से बाहर आए और कहा था कि बेटा फिल्म में काम करना आसान नहीं होता है।( प्रेग्नेंसी के बाद जब डिप्रेशन में आ गई थीं सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को लगा था झटका )
-
धर्मेंद्र ने बताया कि सनी ने उनकी बात मान दोबारा जबरदस्त डबिंग की थी। (All Photos: Social Media)
