-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी आज भी लोगों को बेहद पसंद आती हैं। साउथ इंडियन हेमा मालिनी और पंजाबी पुत्तर धर्मेंद्र आपस में कैसे बात करते होंगे, यह कई लोग जानना चाहते होंगे। इस बात से हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में पर्दा हटाया था। इतना ही नहीं ईशा देओल (Isha Deol) ने भी इसी इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र कई बार एक खास वजह से हेमा, उनसे और अहाना देओल (Ahana Deol) से नाराज हो जाते हैं।
-
हेमा मालिनी और ईशा देओल द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र से जुड़ी कई अंदरुनी बातें शेयर कर रही थीं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-never-saw-a-single-film-of-isha-deol-hema-malini-told-the-reason/1685424/"> धर्मेंद्र ने कभी नहीं देखी ईशा देओल की एक भी फ़िल्म, हेमा मालिनी ने खुद बताई थी वजह</a>
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि धमेंद्र उनसे केवल इंग्लिश में बात करते हैं। हेमा ने बताया कि उन्हें पंजाबी बोलनी तो नहीं आती, लेकिन वह आसानी से समझ लेती हैं।
-
ईशा ने भी अपने पापा धर्मेंद्र के बारे में बताया कि वह तब बहुत गुस्सा होते हैं जब वह, अहाना और हेमा तमिल में बात करते हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-relationship-when-esha-deol-mother-revealed-her-marriage-life-secrets-with-sunny-deol-father/1691765/"> ‘जो सोचा था धर्मेंद्र से नहीं मिला वो सब..’, जब हेमा मालिनी ने खोले थे अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज</a>
-
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र को तमिल समझ नहीं आती और उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या बात कर रहे हैं। इससे वह नाराज हो जाते हैं।<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/isha-deol-teacher-did-this-special-measure-to-meet-hema-malini-and-dharmendra/1692701/"> ईशा देओल की टीचर ने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र से मिलने के लिए कर दिया था कुछ ऐसा, हैरान रह गई थीं एक्ट्रेस</a>
-
हेमा और ईशा ने बताया था कि धर्मेंद्र के सामने इस कारण वे तमिल में बात करने से बचते हैं। (All Photo: Social Media)
-
बता दें कि धर्मेंद्र को तमिल में केवल एक या दो शब्द ही बोलने आते हैं।