-
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने जज्बातों पर अधिकतर ही काबू नहीं रख पाते हैं और मौका जब किसी दुख या दर्द का हो तो वह बेहद भावुक हो जाते हैं। अपने बड़े भाई समान दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की मौत पर भी सनी देओल (Sunny Deol) के पिता धर्मेंद्र बेहद टूट गए थे। धर्मेंद्र ने हमेशा दिलीप कुमार को अपना भाई, आइडियल और मार्गदर्शक बताया था। धर्मेंद्र, दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानो (Saira Banu) के मुंह से एक शब्द सुनकर इतने दुखी हुए कि उन्हें लगा जैसे उनकी जान ही निकल गई। आइए बताएं कि सायरा ने दिलीप कुमार की मौत के बाद धर्मेंद्र से ऐसा क्या कह दिया था।
-
धर्मेंद्र बॉलीवुड में लंबे समय तक राज किए हैं। उसके बाद उनके बेटे सनी देओल-बॉबी देओल ने भी करियर बनाया। अब सनी के बेटे करण देओल भी डेब्यू कर चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bobby-deol-had-taken-an-oath-in-the-name-of-step-mother-hema-sunny-deol-was-forced-to-break-promise/1758623/ ">सौतेली मां हेमा मालिनी के नाम पर ली थी धर्मेंद्र के बेटों ने कसम, बॉबी देओल रहे निभा, लेकिन सनी देओल की मजबूरी में गई थी टूट </a> )
-
धर्मेंद्र हमेशा ही अपने बेटों को फिल्मों में लाने और उनके करियर को स्थापित करने में मददगार रहे हैं।
-
धर्मेंद्र की पहली पत्नी की बेटियां फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन हेमा मालिनी से हुई उनकी बेटी ईशा देओल फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया तो धर्मेंद्र को ये रास नहीं आया। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-could-become-dharmendra-second-wife-only-after-fathers-death/1758115/ ">हेमा मालिनी के पिता ने जीते जी ड्रीमगर्ल को धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी नहीं दिया था बनने, मौत के बाद दोनों ने पढ़ा था निकाह </a> )
-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि ईशा को धर्मेंद्र को फिल्मों में काम करने के लिए बहुत मनाना पड़ा था। धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मों में आएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-had-given-for-marriage-with-hema-malini-know-how-many-mehers-what-was-special-in-nikahnama/1756387/ ">धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को बीवी बनाने के लिए दिए थे जानिए कितने मेहर, सनी देओल के पिता के निकाहनामे में थी ये खास बात </a> )
-
धर्मेंद्र ने लिखा था था कि मालिक उनके प्यारे भाई को जन्नत नसीब करें। धर्मेंद्र ने कहा था कि दिलीप कुमार ने कभी उन्हें पराया महसूस नहीं होने दिया था. उन्होंने हमेशा उनके साथ सगे भाई का संबंध रखा।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ "> धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने ईशा देओल की आज तक कोई फिल्म नहीं देखी है। ये बात खुद द कपिल शर्मा शो में हेमा और ईशा ने बताई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-step-grandson-karan-deol-is-afraid-of-sunny-deol-at-home-secrets-are-revealed-related-to-dharmendra/1756831/ "> हेमा मालिनी के सौतेले पोते करण देओल को घर में इस शख्स से लगता है डर, धर्मेंद्र और सनी देओल से जुड़े खोले कई राज </a> )
-
धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा