-
साधना 60 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। साधना का पूरा नाम साधना शिवदासानी था। साल 1960 में ‘लव इन शिमला’ फिल्म से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वह पहले से फिल्में कर रही थीं। ये वही साधना थीं जिनके नाम पर साधना हेयरकट महशहूर हुआ था। धर्मेंद्र के साथ इनकी पहली डेब्यू फिल्म बनते-बनते रह गई थी और बहुत बाद में धर्मेंद्र के साथ उन्होंने इश्क पर जोर नहीं फिल्म की थी।
-
फिल्म डायेक्टर आरके नैय्यर ने ही साधना के बड़े माथे को देखकर उन्हें माथे पर बाल बिखरने का आइडिया दिया था और साधना का हेयरकट फेमस हो गया था।
-
साधना डायेक्टर आरके नैय्यर के साथ फिल्म में काम करते-करते उन पर फिदा हो गई थीं और साल 1966 में उनसे शादी कर ली।
-
शादी के कुछ साल तक तो साधना और आरके नैय्यर की लाइफ बहुत ही खुशहाल कटी, लेकिन कुछ सालों बाद नैय्यर की फिल्में एक साथ कई फ्लाप हो गईं।
-
साधना ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया था लेकिन कर्ज को देखते वह फिल्में में फिर से वापस आईं, लेकिन जब उन्हें मां और बहन के रोल ही आफर होने लगे तो उन्होंने फिल्मे करना छोड़ दीं। आईदीवा को दिए इंटरव्यू में साधना ने अपना ये दर्द बयां किया था।
-
आरके नैय्यर पर बहुत कर्ज आ गया और दोनों की लाइफ के दुख भरे दिन शुरू हो गए थे। नैय्यर की साल 1995 में मौत के बाद साधना बिलकुल अकेले रह गई थीं।
-
इसी बीच उन्हें थायरॉयड हुआ जिससे उनका चेहरा पहले जैसे खूबसूरत नहीं रहा। उनकी आंखों में भी परेशानी बढ़ गई और एक वक्त वो आया जब उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना और फोटो तक खिंचवाना बंद कर दिया। अपने अंतिम दिनों में भी साधना गुमनामी जैसी जिंदगी जीने लगी थीं।
-
साधना की अपनी कोई संतान भी नहीं थी और न ही कोई अपना था। गिरती सेहत और कानूनी कामों को संभालना उनके बस में नहीं रहा था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। साधना की खास दोस्त तबस्सुम ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पति की मौत के 20 साल तक वह तन्हाई में जिंदगी जीं और साल 2015 में उनकी मौत हो गई। Photos; Social Media