-
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी हेमा मालिनी (Hema Malini) से की थी। हेमा मालिनी ने जब धर्मेंद्र संग शादी की तो उन्हें होमब्रेकर भी कहा गया था।धर्मेंद्र की एक एक्ट्रेस भी शादीशुदा मर्द और बाल बच्चेदार मर्द के प्यार में पड़ चुकी थीं, लेकिन किसी का घर तोड़ने से बेहतर उन्होंने सिंगल रहना समझा था। धर्मेंद्र की ये एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh)हैं।
-
आशा पारेख 1970 के दशक से बॉलीवुड के सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं। धर्मेंद्र संग इनकी जोड़ी कई फिल्मों में पसंद की गई थी। ( ये भी पढ़ें :इस शादीशुदा मर्द पर आया परिणिती चोपड़ा का दिल )
-
1992 में पद्मश्री से सम्मानित आशा पारेख एक समय डायरेक्टर नासिर हुसैन के प्यार में पड़ गई थीं। नासिर पहले से शादीशुदा थे और उनके बेटे भी हो चुके थे।
-
एक लाइफस्टाइल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में आशा पारेख ने सिंगल होने पर खुलकर बात की थी और कहा था कि वह शादी की अवधारणा को कभी नहीं समझ पाईं। ( ये भी पढ़ें : शादीशुदा मर्द संग इंटीमेट सीन करते हुए घरा गई थी ये एक्ट्रेस)
-
आशा ने कहा था कि उनके कुछ साथी को-एक्टर्स अपनी पत्नियों को धोखा देते थे और बाद में उनसे माफी भी मांग लेते थे, लेकिन वह उनकी जगह होती तो शायद इस धोखे को माफ न कर पातीं।
-
आशा का कहना था कि यही कारण था कि वह सिंगल रहना ज्यादा बेहतर समझी। वह न तो किसी का घर तोड़ सकती थीं न अपना टूटते देख सकती थीं। ( ये भी पढ़ें : शादीशुदा एक्टर संग शादी कर बर्बाद कर ली थी इस एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी)
-
आशा पारेख अपने प्यार यानी नासिर का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं। आशा का कहना था कि सिंगल होना शायद उनका अब तक का सबसे अच्छा फैसला था।
-
बता दें कि नासिर हुसैन आमिर खान के चाचा थे। आशा ने नासिर से सच्चा प्यार किया था और यही कारण था कि अपने प्यार के लिए उन्होंने कभी शादी नहीं की और न ही उनके घर को तोड़ा था। ( ये भी पढ़ें : शादीशुदा एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग पति की फिल्म में दिया था न्यूड सीन)
-
(All Photos: Social Media)
