-

Dhanush Love Story: धनुष सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी जाना पहचाना चेहरा हैं। आज उनका जन्मदिन (Dhanush Birthday) है और वह 39 साल के हो गए हैं। जहां एक तरफ उनके सॉन्ग कोला वेरी डी ने पूरे देश में धूम मचा दी थी तो वहीं उनकी बॉलीवुड फिल्म रांझणा में कुंदन के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। हाल ही में धनुष हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन (The Gray Man) में भी नजर आए हैं। धनुष की फिल्मों की कहानी की तरह उनकी लव स्टोरी (Dhanush Love Story) भी बेहद दिलचस्प है। हालांकि शादी के 18 साल बाद उनका तलाक भी हो गया है।
-
दरअसल धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत से साल 2004 में हुई थी।
-
दोनों की पहली मुलाकात धनुष की 2003 में आई फिल्म काढल कोन्देन के दौरान हुई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग में धनुष अपनी फैमिली के साथ पहुंचे तो और ऐश्वर्या भी वहां मौजूद थीं।
-
फिल्म खत्म होने के बाद उस थिएटर के मालिक ने धनुष और ऐश्वर्या को मिलवाया था और उस वक्त दोनों में बस हाय-हेलो ही हुई थी। (यह भी पढ़ें: यूं शुरू हुई थी शमिता शेट्टी और राकेश बापट की लव स्टोरी, अब ब्रेकअप कर अलग की राहें)
-
अपनी लव स्टोरी के बारे में एक इंटरव्यू में धनुष ने कहा था कि पहली मुलाकात के बाद ऐश्वर्या ने उनके लिए बुके भेजा था और कहा था गुड वर्क, टच में बने रहें।
-
बस इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ था और दोनों की मुलाकात भी होती थी लेकिन जब मीडिया में दोनों के अफेयर की खबरें आईं थी दोनों के परिवार परेशान हो गए थे। (यह भी पढ़ें: इसी साल अली फजल से शादी करेंगी ऋचा चड्ढा, एक्ट्रेस का कुछ ऐसा है वेडिंग प्लान)
-
इसके बाद दोनों परिवारों ने धनुष और ऐश्वर्या की शादी करवाने का फैसला लिया और 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि इसी साल 2022 में शादी के करीब 18 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इनके दो बच्चे हैं जिनका नाम यात्रा राजा और लिंगा राजा है। (Photos: Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Instagram)