-

देव आनंद ने अपना फिल्मी कॅरियर बतौर हीरो शुरू किया था। धीरे-धीरे वह डायरेक्शन में भी उतर आए थे। देव आनंद की फिल्म गाइड पहले इंग्लिश में बनी थी और बाद में उन्होंने इसे हिंदी में बनाया था। गाइड फिल्म उनके करियर का मील का पत्थर साबित होगी, इसका अंदाजा देव को पहले ही था। बावजूद इसके देव, वहीदा के लिए ये फिल्म छोड़ने के लिए राजी हो गए थे।
-
सिमी ग्रेवाल के साथ बाचतीत में देव आनंद ने बताया था कि साल 1965 में बनी गाइड में वह वहीदा रहमान को अपनी हिरोइन बनाना चाहते थे। लेकिन उनके भाई चेतन आनंद और को-डायरेक्टर टैड डेनिलेव्स्की राजी नहीं थे।
-
देव ने तब टैड से कह दिया था कि वह गाइड करेंगे तो वहीदा के साथ वरना ये फिल्म छोड़ देंगे और ये फिल्म चेतन आंनद और टैड के साझे में बन रही थीं।
-
देव ने बताया था कि टैड को वहीदा में हीरोइन वाले गुण नजर नहीं आ रहे थे और उन्होंने इस की शर्त भी लगाई थी कि वहीदा इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस साबित होंगी।
-
ट्विंकल खन्ना के शो ट्वीक इंडिया पर वहीदा रहमान ने भी बताया था कि देव ने उनका हमेशा साथ दिया था। कभी वह सीआईडी के डायरेक्टर राज खोसला के खिलाफ खड़े हो गए थे तो कभी गाइड फिल्म में उनको लेने के लिए डायरेक्टर से अड़ गए थे।
-
वहीदा ने बताया था कि तो चेतन आनंद और अंग्रेजी निर्देशक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा चेहरा और अंग्रेजी अच्छी नहीं है।
-
वहीदा ने बताया कि तब देव ने कहा था कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि गाइड फिल्म ही नहीं, वहीदा भी इस फिल्म से हिट हो गई थीं। Photos: Social Media