-
डेलनाज और राजीव ने साल 1998 में शादी किए थे लेकिन 2010 में वह अलग हो गए और 2012 में उनका तलाक हो गया। इसके एक साल बाद बाद डेलनाज की जिंदगी में उनसे दस साल छोटे पर्सी ककरिया(pursi kakria) की एंट्री हुई।
-
राजीव और डेलनाज ने अपने अलगाव पर कभी खुलकर बात नहीं की, बस दोनों ने अपने तलाक की जानकारी मीडिया को दी थी।
-
49 साल की डेलनाज और 39 साल के पर्सी पिछले सात सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों लिव-इन में रहते हैं।
-
स्पॉटबॉय के साथ अपनी खास बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह अभी शादी के लिए नहीं सोचीं, लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि वह पर्सी के साथ खुश हैं।
-
पर्सी के दस साल छोटे होने पर भी डेलनाज ने खुल कर बात की और कहा कि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती।
-
डेलनाज ईरानी बिग बॉस 6 में अपने पूर्व पति राजीव पॉल के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
-
Photos: Social Media