-

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने साल 2018 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शादी की थी। इस शादी को सीक्रेट रखने के लिए इस जोड़ी ने कई अनोखे काम किए थे। कपल ने अपने वेडिंग एटायर्स को गुपचुप तरीके से डिजाइन करवाने के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) को जिम्मा सौंपा था। शादी की तैयारियां महीनों पहले शुरू हो चुकी थीं, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी,क्योंकि दीपिका ने मीडिया और लोगों से बचने के लिए अपना नाम ही नहीं बदला था, बल्कि कुछ खास तरकीब भी अपनाई थी। क्या था इस स्टार कपल की वेडिंग का सीक्रेट आइए आपको बताएं।
-
दीपिका और रणवीर के शादी की तैयारी छह महीने पहले से ही शुरू हो चुकी थी। शादी की तैयारियां छुपाने के लिए इस कपल ने कई अनोखे काम किए थे। इटली के Lake Como में कपल ने पहले सिंधी फिर कोंकणी रीति-रिवाज से शादी की थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/deepika-padukone-priyanka-chopra-hema-malini-genelia-dsouza-and-these-stars-remarried-to-her-husband/1722422/ "> दीपिका पादुकोण-प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, इन स्टार्स ने भी की थी अपने पति से दोबारा शादी </a> )
-
दीपिका पादुकोण ने अपनी वेडिंग पर जो लहंगा और साड़ी पहनी थी उसे सब्यसाची ने डिजाइन किया था, लेकिन इस ड्रेस की पसंद और ट्रायल के लिए दीपिका को कई बार सब्यसाची के पास जाना पड़ा था। ऐसे में वेडिंग का सीक्रेट खुल सकता था।
-
‘बिजनेस ऑफ फैशन’ को दिए एक इंटरव्यू में सब्यसाची मुखर्जी ने बताया था कि उनके मुंबई स्टोर के कुछ खास लोग ही ये जानते थे कि दीपिका अपने वेडिंग आउटफिट के लिए नाप देने आती उस वक्त आती थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
सब्यसाची ने बताया था कि उन्हें यह डर था कि मीडिया को उनकी शादी की भनक न लगे। ऐमें उन्होंने ने दीपिक को बुर्का पहने के लिए कहा था।
ऐसे में सब्यसाची और दीपिका ने एक योजना बनाई और इस योजना के अनुसार यह बात फैलाई गई की नाओमी कैंपबेल की शादी भारतीय राजकुमार से हो रही है। दीपिका नाम स्टोरी में नाओमी कैंपबेल ही रखा गया था, क्योंकी कद-काठी और फीगर दीपिका का नाओमी की तरह ही था। (<a href=" When Deepika Padukone had said for Ranveer Singh This is not my type "> दीपिका पादुकोण ने जब अपने पति के लिए कह दिया था- 'रणवीर मेरे टाइप का नही है'</a> ) -
बता दें कि स्टोरी में दीपिका बुर्के में आती थीं और वहां काम करने वाले यही समझते रहे कि वह नाओमी कैंपबेल ही हैं। इस तरह दीपिका की वेडिंग सीक्रेट बनी रह गई थी। (All Photos: Social Media)