-

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Actor Deepesh Bhan: टीवी के चर्चित शो भाभीजी घर पर हैं में मलखान (Malkhan) का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) की मौत हो गई है। आज सुबह एक्टर क्रिकेट खेलते हुए गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत और दीपेश भान के साथ टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
-
दीपेश भान की उम्र 41 साल थी और उनका एक बेटा भी था। अपनी मौत के बाद वह पत्नी और बेटे को अकेला छोड़ गए हैं।
-
दीपेश अक्सर अपने परिवार के संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर किया करते थे। उन्होंने 2019 में शादी की थी।
-
दीपेश अपने परिवार को ही अपना जीवन और सब कुछ मानते थे। सोशल मीडिया पर वह अपने परिवार के लिए अपने प्यार का इजहार भी करते रहते थे। (यह भी पढ़ें:‘मलखान सिंह’ से पहले ये टीवी एक्टर्स भी बहुत जल्दी छोड़ गए दुनिया, किसी ने किया सुसाइड तो कोई हुआ हादसे का शिकार)
-
वैसे तो दीपेश ने कई नाटकों व अन्य प्रोजेक्ट्स में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान भाभीजी घर पर है शो से ही मिली थी।
-
शो में मलखान और टीका का किरदार हमेशा मस्ती मजाक करते और लड़कियों की तलाश करते हुए ही नजर आता था। (यह भी पढ़ें: जब स्ट्रगल के दिनों में पार्क में ही सो जाया करती थीं उर्फी जावेद, छलका एक्ट्रेस का दर्द)
-
दीपेश भान की मौत की खबर के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए हैं। (All Photos: Deepesh Bhan Instagram)