-
Deepesh Bhan Death: ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) शो टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक है। इसके किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। मलखान (Malkhan) का किरदार भी दर्शकों के पसंदीदा किरदारों में से एक था जिनकी 23 जुलाई को मौत हो गई है। इस किरदार को दीपेश भान (Deepesh Bhan) निभाते थे। 41 साल की उम्र में उनकी मौत से को-स्टार्स के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री को भी झटका लगा है। अब इस शो का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस ने दीपेश भान से जुड़ा एक किस्सा बताया है।
-
भाभी जी घर पर हैं में अनीता का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने एक इंटरव्यू में दीपेश भान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। सौम्या को शो में गोरी मेम के नाम से जाना जाता था।
-
सौम्या टंडन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि दीपेश भान के साथ उनकी बेहद अच्छी दोस्ती थी और वह सेट पर खूब एंजॉय करते थे। (Photo: Saumya Tondon Instagram)
-
दीपेश अक्सर गाने गाया करते थे और जब मैं प्रेग्नेंट थी तो वह मेरे लिए भी खूब गाने गाते थे। आज भी मेरे फोन में दीपेश की कई सारी वीडियोज हैं। (Photo: Saumya Tondon Instagram) (यह भी पढ़ें: अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं ‘मलखान’, कुछ ऐसी थी दीपेश भान की फैमिली)
-
सौम्या ने कहा कि जब मैं भाभी जी घर पर है शो छोड़ रही थी तो दीपेश इमोशनल हो गए थे और रोने लगे थे।
-
उसके बाद मैंने उन्हें समझाया और फिर पूरी टीम ने मुझे खुशी-खुशी शो से विदाई दी। सौम्या 2020 में यह शो छोड़ चुकी हैं। (Photo: Saumya Tondon Instagram) (यह भी पढ़ें: ‘मलखान सिंह’ से पहले ये टीवी एक्टर्स भी बहुत जल्दी छोड़ गए दुनिया, किसी ने किया सुसाइड तो कोई हुआ हादसे का शिकार)
-
सौम्या ने कहा कि दीपेश के परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल है और हम सभी दीपेश के परिवार के साथ खड़े हैं। (Photo: Saumya Tondon Instagram)