-
नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ लिव-इन में थीं तब वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। 80 के दशक में दोनों रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, उन्होंने शादी नहीं की थी। बावजूद इसके नीना ने अपनी बेटी मसाबा को जन्म देने और सिंगल पैरेंट बनकर उनकी परवरिश करने का फैसला लिया था। हालांकि प्रेग्नेंसी में वह बेहद आर्थिक सकंट से गुजर रही थीं।
-
61 साल की एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में बेटी मसाबा ने सोशल मीडिया पर ऑटोबायोग्राफी के कुछ अंश शेयर किए हैं, जिनमें उनके जन्म के समय का इमोशनल किस्से का जिक्र है।
-
नीना ने किताब में लिखा है कि मसाबा के जन्म के समय वे सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी का खर्च उठा सकती थीं। क्योंकि इसके लिए सिर्फ 2000 रुपए लगने थे, क्योंकि उनके अकाउंट में उस समय केवल तीन हजार रुपये ही थे।
-
नीना को इस बात की बेहद चिंता थी कि यदि उनकी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हुई तो क्या होगा।
-
नीना ने बताया था कि उस समय सी-सेक्शन सर्जरी का खर्च लगभग 10 हजार रुपए आता था।
-
नीना के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह डिलीवरी का खर्च तक वहन कर सकें।
-
नीना ने बताया कि डिलीवरी से कुछ समय पहले ही एक चमत्कार हुआ था कि उनके अकाउंट में अचानक से टैक्स रिम्बर्समेंट के 9 हजार रुपये आ गए थे।
-
Photos: Social Media