-  
  Shah Rukh Khan, Chris Gayle : किंग खान यानी शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो माने जाते है, लेकिन वह खुद को रोमांटिक नहीं मानते। हालांकि, शाहरुख चाहते हैं कि उनकी ये इमेज बनी रहे। हमेशा हंसते-मुस्कराते रहने वाले शाहरुख खान अपनी आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को चियरअप करने के लिए हमेशा ही नजर आते हैं। किंग खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोस्त और क्रिकेटर क्रिस गेल ने एक बड़ी अच्छी टिप्स गम को दूर करने की दी थी। किंग खान जब भी दुखी होते हैं क्रिस गेल की टिप्स को अपनाते हैं। तो चलिए जाने ये टिप्स क्या है।
 -  
  शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जिस उंचाई पर हैं वहां किसी और को नहीं देखना चाहते हैं।
 -  
  शाहरुख ने कहा था कि वह अपने बेटे तक को खुद से ऊपर जाने नहीं देना चाहते हैं।
 -  
  काजोल के साथ अपनी केमेस्ट्री पर एबीपी न्यूज से बात करते हुए शाहरुख ने बताया था कि उनकी एक्टिंग नेचुरल होती है और यही कारण है कि उन दिनों की हर फिल्म हिट हो जाती है।
 -  
  इसी इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि जब उनकी फिल्म नहीं चलती तो उन्हें बहुत दुख होता है और वह एक-दो घंटे खूब रोते हैं।
 -  
  शाहरुख ने बताया था कि उनके दोस्त और क्रिकेटर क्रिस गेल ने उन्हें एक बार एक टिप्स दी थी कि कैसे रोना चाहिए।<a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/virat-kohli-was-blushing-when-he-said-something-to-anushka-sharma-in-the-first-meeting/1686396/">विराट कोहली ने पहली मुलाकत में अनुष्का शर्मा से कह दिया था कुछ ऐसा, बाद में खुद ही गए थे झेंप</a>
 -  
  क्रिस ने शाहरुख को बोला था कि जब भी रोना आए वह शावर के नीचे खड़े हो जाएं। इससे उन्हें खुद के आंसू भी नजर नहीं आएंगे और वह फ्रेश हो कर निकलेंगे।
 -  
  शाहरुख ने बताया कि जब भी उनकी कोई फिल्म फ्लाप होती है तो वह इसी टिप्स पर काम करते हैं।
 -  
  बाथरूम में एक से दो घंटे शाहरुख खुद को बंद कर शावर के नीचे खड़े रहते हैं। उन्होंने बताया कि ये टिप्स सच में उन्हें बहुत कारागर लगती है।
 -  
  शाहरुख का कहना था कि फिल्में फ्लाप होने से केवल उनको ये दुख नहीं होता कि उनका पैसा डूब गया या वह फ्लॉप साबित हुए।
 -  
  शाहरुख को इस बात का दुख होता था कि एक फिल्म को बनाने से जुड़े तमाम स्टाफ की मेहनत भी पानी में चली गई। (All Photos: Social Media)