-
आज की दौड़ भाग की जिंदगी में इंसान कई तरह के तनावों का सामना करता है। कई लोग इस तनाव के आदि हो जाते हैं तो बहुतों पर यही टेंशन भारी भी पड़ता है। लोग स्ट्रेस रिड्यूस करने के लिए अस्पतालों के चक्कर भी लगाते हैं। हालांकि अब तनाव कम करने में गाय आपकी मदद कर सकती है। जी हां। स्ट्रेस रिड्यूस करने के इस तरीके के लिए लोग सिर्फ 5200 रुपए के लगभग खर्च कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई) नोट: सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल की गई हैं।
-
योरोपियन कंट्रीज में काऊ कडलिंग काफी लोकप्रिय स्ट्रेस रिड्यूसिंग ऑप्शन है। वहां पर बकायदा इसके प्रोफेशनल सेशन्स ऑर्गनाइज किए जाते हैं। वहां के लोगों का मानना है कि गाय के साथ समय बिताने, उन्हें पुचकारने और गले लगाने से तनाव काफी हद तक दूर हो जाता है। (Source: Express photo by Ravi Kanojia)
-
यूरोपियन कंट्रीज के बाद अब ये कॉन्सेप्ट यूएस में भी आ गया है। फिलहाल न्यूयॉर्क में काऊ कडलिंग सेशन में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। (Photo Source: Nirmal Harindran)
-
न्यूयॉर्क में इस एक सेशन के लिए भारतीय रुपयों में 5200 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
ऐसे सेशन में शांत माहौल में गायों के साथ टाइम स्पेंड करना होता है। गायों के दिल की धड़कनों को भी सुनना होता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि गायों के दिल की धड़कन सुनने से भी तनाव काफी कम हो जाता है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
