-

फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों ईशा फैंस को अपना अलग ही रूप दिखा रही हैं। दरअसल, आज कल रुस्तम एक्ट्रेस इंस्टाग्राम तमाम तरह के कठिन से कठिन योगासन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। तस्वीरें देख फैंस का कहना है कि लगता है अब तो बाबा रामदेव को भी टक्कर दे डालोगी। यकीनन ईशा बेहट जटिल योगासन कर रही हैं। ईशा के इन योगासन से न सिर्फ आपका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होगा बल्कि स्ट्रेस भी दूर होगा। (All Photos- Instagram)
ईशा ने हनुमानासन आसन की तस्वीर शेयर की है। यह आसन पैरों और हिप्स को लचीला बनाता और उनमें रक्त-संचार को बढ़ाता है। ईशा ने कैप्शन में बताया कि इस आसन से अनिद्रा व तनाव के लक्षणों को दूर किया जा सकता है। एक फैन ने ईशा के इस आसन पर कमेंट कर लिखा, 'हनुमान जी रुष्ठ हो जाएंगे आप रहने दो।' ईशा के इस टफ प्राणायाम को देख अभिनेता अली फैजल ने लिखा, ठीक है रुक जाओ !!! तुमको देख मेरी मांसपेशियों में दर्द हो रहा है। इनती फ्लैक्सीबिलटी… ईशा अपने योगासन के लिए काफी सराही जा रही हैं। तमाम पोस्ट के जरिए ईशा आलचकों के निशाने पर आती हैं लेकिन इन दिनों लोग उनके प्राणायम देख तारीफोंके पुल बांध रहे हैं। -
यह आसन हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन ईशा से काफी सहजता के साथ कर रही हैं। कोरोना वायरस के चलते सभी जगह जिम बंद करवा दिए गए हैं और इसीलिए ईशा इन दिनों घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं।
-
बोल्ड अंदाज में ईशा गुप्ता।