-
बी-टाउन सबसे लग्जिरियस शादी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की थी। इस शादी को सीक्रेट बनाए रखने के लिए इस कपल ने बहुत से नए प्रयोग किए थे। शादी की तैयारी खुल न जाए, इसके लिए जहां दीपिका ने अपने नाम को बदल दिया था, वहीं वेडिंग के दिन भी कुछ खास शर्त मेहमानों के लिए रखी गई थी। मेहमानों के लिए ऐसी कौन सी शर्त थी, आइए आपको बताएं।
-
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में बेहद ही सीक्रेट तरीके से अपनी शादी की थी। कपल के शादी का खुलासा तो हो गया था, लेकिन शादी को बेहद सीक्रेट तरीके से ऑर्गेनाइज्ड किया गया था। इटली के Lake Como में हुई इस शादी में कपल की फैमिली व फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/deepika-padukone-ranveer-singh-wedding-actress-had-changed-her-name-before-marriage-sabyasachi-mukherjee-gave-the-idea/1736258/"> दीपिका पादुकोण को जब शादी से पहले बदलना पड़ा था अपना नाम, ऐसे हुई थी सीक्रेट वेडिंग की तैयारी</a> )
-
इतने खास लोगों के बीच दीपिका-रणवीर ने शादी की थी, लेकिन बावजूद इसके इन्होंने मेहमानों के सामने एक शर्त रखी थी।
-
दीपिका पादुकोण ने ‘फिल्मफेयर’ को एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी में मेहमानों को इस शर्त पर शामिल किया गया था कि वह अपने साथ अपना सेलफोन नहीं लाएंगे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-ranveer-singh-was-crying-on-seeing-deepika-padukone-in-a-scene-of-bajirao-mastani/1686272/"> जब बाजीराव मस्तानी के शूट दौरान एक सीन में दीपिका पादुकोण को देख रो पड़े थे रणवीर सिंह</a> )
-
दीपिका ने बताया था कि ये शर्त आखिर रखी क्यों गई थी। दीपिका ने बताया था कि वह चाहती थीं कि उनकी शादी में आए मेहमान फोन पर लगे रहें या उनकी तस्वीरों को खिंचते रहें, बल्कि उनके मेहमान उनकी वेडिंग सेरेमनी को एंजॉय करें।
-
दीपिका ने बताया था कि फोन इसलिए नहीं मना किया गया था कि शादी को सीक्रेट रखना था। प्राइवेसी सेकेंडरी थी। उन्होंने अपने मेहमानों से सेल फोन नहीं लाने के लिए इसलिए कहा था, क्योंकि वे चाहते थे कि उनके मेहमान उस पल में मौजूद रहें। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/deepika-padukone-kareena-kapoor-akshay-kumar-hrithik-roshan-shilpa-shetty-bipasha-fitness-tips-and-tricks/1683372/"> दीपिका पादुकोण से लेकर अक्षय कुमार तक जानिए बॉलीवुड सेलेब्स के फिटनेस टिप्स एंड ट्रिक्स</a> )
-
दीपिका ने कहा था कि अगर वह प्रेग्नेंट होंगी तो सभी को 9 महीने में पता चल जाएगा। हालांकि, अब भी उनके फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। (All Photo: Social Media)