-

अहमदाबाद में इन दिनों इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल चल रहा है। जहां पर तमाम देशों के पतंगबाज और कलाकार हिस्सा लेने आए हैं। पतंगबाजी के विशाल उत्सव में 45 देशों से आये नागरिकों और देश के 13 राज्यों के लोगों ने हिस्सा लेने आए है। कार्यक्रम का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली और प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया। हाल ही में सीएम रूपाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पतंगबाजी के उत्सव की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह खुद भी पतंग उड़ाते दिख रहे हैं। कुछ लोग यहां आकर जहां एक ओर पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं तो कुछ आसमान में उड़ती रंग-बिरंगी पतंगों के नजारे को निहारते दिख रहे हैं। तरह-तरह की डिजाइनर पतंगों को आसमान में उड़ान भरते देख आपके अंदर भी यहां आने की इच्छा होगी। यह उत्सव विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के नजदीक साबरमती रिवर फ्रंट पर जारी है। जहां पर इन दिनों दूर-दूर से आए पर्यटक घूमने के साथ पतंगबाजी का मजा भी ले रहे हैं। (All pics- PTI)
-
कार्यक्रम में सीएम रूपाणी ने कहा कि यह उत्सव गुजरात की पहचान बन गया है। यह उन गरीबों की मदद कर रहा है जो पतंगों का निर्माण करते हैं।
-
आपको बता दें कि गुजरात में हिन्दू त्योहार मकर संक्राति के दौरान पतंग उड़ाने की परंपरा है। उसी के उपलक्ष्य में यहां पर कुछ दिन पहले ही पतंगबाजी का उत्सव शुरु हो जाती है।
गुजरात के राज्यपाल कोहली का कहना है कि पतंगबाजी का यह उत्सव स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है और विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे की भावना पैदा करता है। -
पतंगबाजी के आयोजकों ने बताया कि इस विशाल उत्सव में अमेरिका, ब्रिटेन, कंबोडिया और नेपाल के नागरिकों सहित 151 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।
इस उत्सव की शुरुआत भारतीय कलाकारों ने गुजरात के पारंपरिक परिधान पहन ढोल नगाड़े और ड्रम बजाकर की। -
पतंबगबाजी का ऐसा खूबसूरत दृश्य यकीनन आपको भी यहां आने को मजबूर कर देगा।
-
आसमान में दूसरी पतंग से अपनी पतंब को बचाता विदेशी पतंगबाज।
-
यहां पर बड़ी-बड़ी पतंग को ग्रुप बनाकर भी लोग आसमान में उड़ाते हैं।
पतंगबाजी के आयोजकों ने बताया कि इस विशाल उत्सव में अमेरिका, ब्रिटेन, कंबोडिया और नेपाल के नागरिकों सहित 151 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया। -
ऐसे खूबसूरत आसमान के नजारे का अगर आप भी दीदार करना चाहते हैं तो यहां आकर भी वेशक कर सकते हैं।
-
सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के पास एक पतंब को ऊंचा उड़ाने के लिए उत्साहित पतंगबाज लड़की।
इस महोत्सव में अलग तरह की तुर्किश पतंगबाजी का नजारा भी देख सकते हैं। यह अनोखी डिजाइन की पतंगे होती हैं। -
आसमान में लहराती कलरफुल पतंगों का मनोरन दृश्य।