-
किचन का सिंक घर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हिस्सा है। बर्तन धोने, बचा हुआ खाना फेंकने और रोजाना के इस्तेमाल की वजह से यहां दाग-धब्बे और चिकनाई बहुत जल्दी जम जाते हैं। अगर सिंक साफ न हो तो पूरी किचन की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। (Photo Source: Pexels)
-
आमतौर पर लोग महंगे क्लीनर और केमिकल्स खरीदते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे सिर्फ 1 रुपये में आपका सिंक चमक उठेगा। (Photo Source: Unsplash)
-
क्यों जमती है गंदगी सिंक में?
सिंक पर लगातार बर्तन धोने से साबुन का झाग, चिकनाई और खाने के बचे हुए कण जम जाते हैं। धीरे-धीरे ये परत मोटी होती जाती है और बदबू भी फैलने लगती है। अगर समय पर सफाई न हो तो दाग पक्के हो जाते हैं। (Photo Source: Unsplash) -
सिंक साफ करने के लिए चाहिए ये 2 चीजें
1 रुपये का शैंपू (किसी भी कंपनी का छोटा पाउच) और बेकिंग पाउडर (सफेद पाउडर) -
बेकिंग पाउडर एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है। यह बदबू दूर करता है, दाग हल्का करता है और चिकनाई हटाने में बेहद कारगर है। वहीं शैंपू, डिटर्जेंट की तरह काम करता है और गंदगी को आसानी से निकाल देता है। (Photo Source: Pexels)
-
सफाई का आसान तरीका
सबसे पहले सिंक से बर्तन हटा दें और तेज पानी की धार से अच्छी तरह धो लें। अब 1 रुपये वाला शैंपू सिंक में डालें और ऊपर से बेकिंग पाउडर छिड़क दें। इस मिश्रण को सिंक की दीवारों और तले तक फैला दें और 10-15 मिनट छोड़ दें। (Photo Source: Pexels) -
इसके बाद सॉफ्ट स्क्रबर या स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ें। ध्यान रखें, स्टील वूल का इस्तेमाल न करें वरना सिंक पर खरोंचें आ सकती हैं। अब साफ पानी से सिंक को धो लें। चाहें तो हल्का गुनगुना पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बची हुई चिकनाई आसानी से निकल जाएगी। (Photo Source: Pexels)
-
नतीजा
कुछ ही मिनटों में आपका गंदा सिंक एकदम नया और चमकदार दिखने लगेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें न तो ज्यादा मेहनत लगेगी और न ही ज्यादा पैसे। सिर्फ 1 रुपये और थोड़े से बेकिंग पाउडर से आपका सिंक डीप क्लीन हो जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
टिप
इस नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार अपनाने से सिंक हमेशा चमकता रहेगा। सिंक में खाने के टुकड़े जमा न होने दें और रोजाना धोने के बाद पानी से जरूर साफ करें। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: नवरात्रि के बाद बचे नारियल के छिलके का क्या करें? यहां जानिए उपयोग करने के 7 आसान टिप्स)