-
Charu Asopa on Lalit Modi Sushmita Sen Relationship: बीते कुछ दिनों से ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का रिश्ता चर्चा में है। जब से ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है, तभी से दोनों को लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं। यहां तक की सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर (Gold Digger) तक कहा जा रहा है। अब सुष्मिता सेन के समर्थन में उनकी भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) उतरी हैं।
-
चारू असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी लेकिन अब दोनों तलाक ले रहे हैं।
-
चारू भले ही राजीव सेन से अलग हो रही हैं लेकिन अपनी ननद के साथ वह खड़ी हुई हैं और सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहने वालों पर निशाना साधा है।
-
चारू असोपा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि हमेशा से लड़कियों को ही टारगेट किया जाता रहा है। (यह भी पढ़ें: मां की दोस्त पर दिल हार बैठे थे ललित मोदी, डिवोर्स लेकर मीनल ने रचाई थी शादी)
-
चारू ने कहा कि लोग लड़कियों को गोल्ड डिगर कहने से पहले दो बार सोचते तक नहीं हैं और यह बेहद बुरी बात है।
-
चारू असोपा और सुष्मिता सेन के रिश्ते की बात करें तो दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है। (यह भी पढ़ें: ललित मोदी में मिला सुष्मिता सेन को नया प्यार, इन सेलेब्स को भी ब्रेकअप या डिवोर्स के कुछ दिन बाद ही मिला नया साथी)
-
अब कहा यह भी जा रहा है कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव सेन को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन भाभी चारू असोपा को वह अब भी फॉलो करती हैं। (All Photos: Charu Asopa Instagram)
