-
Sushmita Sen and Charu Asopa Bonding: इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से लेकर उनके भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और भाभी चारू असोपा (Charu Asopa), तीनों ही सुर्खियों में बने हुए हैं। सुष्मिता सेन ललित मोदी संग रिलेशनशिप (Sushmita Sen Lalit Modi Relationship) को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं राजीव सेन और चारू असोपा तलाक (Charu Asopa and Rajeev Sen Divorce) की खबरों की वजह से लाइमलाइट में हैं।
-
भले ही चारू असोपा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक ले रही हैं लेकिन ननद संग उनकी बॉन्डिंग अभी भी काफी अच्छी है।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में चारू असोपा ने सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते पर बात की है और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है।
-
चारू ने कहा कि सुष्मिता सेन शानदार एक्टर हैं और साथ ही वह बेहद अच्छी इंसान भी हैं। मेरी उनके साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। (यह भी पढ़ें: ‘हमेशा लड़कियों को ही निशाना बनाया जाता है’, सुष्मिता सेन के समर्थन में इस तरह उतरीं भाभी चारू असोपा)
-
सुष्मिता का स्वभाव शुरुआत से ही मेरे साथ बहुत अच्छा रहा है और मैं हम दोनों के रिश्ते को हमेशा संजोकर रखूंगी।
-
हम दोनों का रिश्ता प्यार और इज्जत का है और यह हमेशा ही ऐसा बना रहेगा, फिर चाहे परिस्थितियां जो भी हों। (यह भी पढ़ें: इंटीरियर डिजाइनर हैं ललित मोदी की बेटी आलिया, विदेशी संग लिए हैं सात फेरे)
-
बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन की शादी 2019 में हुई थी और दोनों की एक बेटी जियाना है लेकिन दोनों ने कुछ समय पहले ही तलाक लेने की घोषणा की है। (All Photos: Charu Asopa Instagram)