-
कोरोना की जंग जीत कर लौटे बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ने न केवल लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, बल्कि घर पर रह कर कोरोना से कैसे जीते यह भी बता रहे हैं। कोरोना की जंग में कुछ ऐसे भी सितारे शामिल हैं , जो कोरोना से बचे हैं और स्वसथ रहने के टिप्स अपने सोशल मीडिया के जरिये दे रहे हैं। तो चलिए आज आपको बताएं कि कोरोना की जंग जीत कर लौटे ये कलाकार किस तरह से लोगों की मदद कर हैं और उनके बारे में भी बताएं जो खुद को अब तक कोरोना से सुरक्षित रखे हुए हैं। बॉलीवुड में इसके लिए बाकायदा एक मुहिम चलाई जा रही है। कई बॉलीवुड सितारे कोरोना को मात देने बाद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
-
अक्षय कुमार ने हाल ही में कोरोना की जंग जीती है और अब वह ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए करीब 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है। ये 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उनके पास सीधे यूके से पहुंचाए लाए जाएंगे।इसके साथ ही ट्विंकल ने ये भी जानकारी दी है कि, हमारे साथ-साथ लंदन में भारतीय मूल के दो डॉक्टर्स ने 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है( तो अब मदद के लिए कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांट जाएंगे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-sooryavnshi-star-akshay-kumar-to-amitabh-bachchan-despite-of-heavy-injuries-these-filnstars-did-their-action-scene/1345665/ "> Khatron Ke Khiladi हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, गंभीर चोट के बावजूद भी जारी है स्टंट</a> )

कोरोना मरीजों की मदद के लिए गौतम गंभीर फाउंडेशन को एक करोड़ रुपए दान किए थे। गौतम गंभीर का फाउंडेशन भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए तेजी से काम कर रहा है। -
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद जी-जान से कोरोना महामारी से निपटने में लोगों की मदद में लगे हुए हैं। वह बीते साल से ही हर जरूरतमंद की गुहार सुनकर उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। कोरोना की इस दूसरी लहर ने सोनू सूद खुद भी पॉजिटिव हो गए थे बावजूद उन्होंने अपने मदद की मुहीम जारी रखी है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-costar-karishma-kapoor-to-saif-ali-khan-and-malaika-arora-bollywood-couples-divorce-after-love-marriage/1573225/"> प्यार हुआ तो की लव मैरिज, फिर भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया इन बॉलीवुड स्टार्स का रिश्ता </a> )
-
सलमान खान ने भी भाईजान्स किचन से खाना बनवाकर फ्रंटलाइन वर्कर्स में बंटवाने का काम कर रहे हैं। वह खुद खाना खाकर इसकी क्वालिटी चेक करते हैं।
-
करीना कपूर भी कोरोना से सुरक्षित हैं और हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक्सरसाइज रूटीन शेयर किया जिसमें वह सीढ़ियों पर ऊपर नीचे कर स्क्वाड कर रही हैं। अपने चाहने वालों को वह घर पर कोरोना से स्वस्थ रहने के ये टिप्स दे रही हैं। वहीं करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर एक चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर शेयर किया था। इस संस्था के ज़रिये उन बच्चों की मदद की जा रही है जो महामारी के इस भयंकर दौर में अपने माता-पिता को खो चुके हैं, या फिर उनके पेरेंट्स कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akshay-kumar-costar-karishma-kapoor-to-saif-ali-khan-and-malaika-arora-bollywood-couples-divorce-after-love-marriage/1573225/ "> प्यार हुआ तो की लव मैरिज, फिर भी ज्यादा दिन नहीं चल पाया इन बॉलीवुड स्टार्स का रिश्ता </a> )
-
कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आये ऋतिक रोशन ने मोटिवेशनल स्पीकर जय शेट्टी के शुरू किए Help India Breathe फंडरेजर में 15000 डॉलर्स यानी लगभग 11 लाख रुपये डोनेट किए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए हॉलीवुड स्टार्स के साथ मिलकर 27 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
-
अजय देवगन जितने गंभीर और कम बोलने वाले नजर आते हैं, वह कई बार उसके विपरीत काम कर डालते हैं। ये बात खुद अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा शो में बताई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-rekha-love-story-big-b-disclosure-its-obvious-the-meeting-will-happen-with-actress/1737680/">‘जाहिर है हम मिलेंगे ही’- जब अमिताभ बच्चन ने रेखा संग अफेयर पर दिया था ये जवाब </a> )
-
आलिया भट्ट हाल में कोरोना से ठीक हुई है। उन्होंने कोविड 19 से जुड़ी जानकारी को इकट्ठा कर सोशल मीडिया पर शेयर करने की योजना बनाई है आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कोरोना के प्रति लोगों को सतर्क सहने की हिदायत दी और ससांधनों का जरिया भी बताया।
-
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी मदद सीएम राहतकोष में योगदान दिया। शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर, सुष्मिता सेन, कटरीना कैफ विक्की कौशल जैसे सितारे भी कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस के साथ मिलकर एक बड़ी राशि भारतीय कोरोना पीड़ितों के लिए जमा की है। (All Photos: Social Media)