-

Indian Army: करिअप्पा ग्राउंड में 72वें सेना दिवस की परेड बेहद खास रही। इस परेड में सबसे दिलचस्प नजारा वह था जिसमें एक जांबाज महिला सेना की पुरुष टुकड़ियों का नेतृत्व कर रही थी। जी हां, यहां बात हो रही है इंडियन आर्मी की बहादुर ऑफीसर कैप्टन तानिया शेरगिल के बारे में। इन वीरांग्ना को देख एक याद आता है, 'बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।' 15 जनवरी 2020 की परेड से पहले शायद ही कोई इस जाबांज बेटी के बारे में जानता होगा लेकिन अब चारों ओर इनकी चर्चा हो रही है। उनके पहले बीते साल भावना कस्तूरी ने पुरुषों की टुकड़ियों का नेतृत्व किया और इस साल तानिया को यह मौका मिला। तानिया शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं। आर्मी डे के दौरान इनके जब्जे को देख हर कोई इन्हें सलाम कर रहा है। आइए जानते हैं तानिया से जुड़ी तमाम बातें। (All Pics- Indian Army)
-
तानिया चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्हें पुरुषों के परेड के नेतृत्व का मौका मिला। इससे पहले पिछले साल कैप्टन भावना कस्तूरी गणतंत्र दिवस पर सभी पुरुषों का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं।
-
तान्या को देशसेवा और सैन्य अनुशासन एक तरह से पारिवारिक विरासत में ही मिला है। उनका पूरा परिवार सेना में अपना योगदान दे चुका है। उनके पिता तोपखाने (अर्टिलरी), दादा बख्तरबंद (आर्मर्ड) और परदादा सिख रेजिमेंट में पैदल सैनिक (इन्फेंट्री) के तौर पर सेवा दे चुके हैं।
करने वाली तानिया शेरगिल मार्च 2017 में चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से सेना में शामिल हुई थीं। तानिया पंजाब के होशियारपुर में गांव गड़दीवाल की रहने वाली हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशंस में बीटेक किया।