-
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म Brahmastra का ट्रेलर लॉन्च होते ही ट्रेंडिंग में आ गया है। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की स्टार कास्ट काफी बड़ी है लेकिन इसके विलेन की बात करें तो सौरव गुर्जर इसमें विलेन बने हैं। यह वही सौरव गुर्जर हैं जिन्हें आप WWE में देखते हैं।
-
इस फिल्म में सौरव गुर्जर का अलग किरदार देखने को मिलने वाला है। जिस तरह से वह WWE में अच्छे-अच्छों को पछाड़ देते हैं, ठीक वैसे ही इस फिल्म में भी वह ताकत दिखाते नजर आएंगे।
-
Brahmastra में विलेन बने सौरव गुर्जर का WWE में नाम सांगा है। वह अक्सर रिंकू सिंह के साथ नजर आते हैं।
-
Brahmastra से पहले सौरव टीवी शो महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके हैं। साथ ही वह टीवी शो संकटमोचन महाबली हनुमान में भी नजर आ चुके हैं। (यह भी पढ़ें: Brahmastra से पहले इन फिल्मों के VFX की भी हुई खूब चर्चा, जानिए किस फिल्म का क्या हुआ हश्र)
-
यह सौरव की डेब्यू फिल्म है। सौरव गुर्जर इस फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों साथ में ही जिम किया करते थे।
-
सौरव गुर्जर के अलावा फिल्म Brahmastra में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।
-
सौरव गुर्जर पूर्व नेशनल किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट हैं। (All Photos: Social Media)