-

Gurmeet Choudhary Sana Khan bold scene: बॉलीवुड, टीवी या वेव सीरिज में इन दिनों कोई भी फिल्म बिना इंटीमेट सीन के नहीं शूट होती है। किस सीन या इंटीमेट सीन का तड़का फिल्मों लगता जरूर है, लेकिन कई बार एक्टर्स इसे करते समय बेहद असहज हो जाते है। एक किस्सा एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी सुनाया था, जब वह अपनी फिल्म वजह तुम हो में बोल्ड सीन देते समय बेहद अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे। गुरमीत के अपोजिट सना खान थीं। सना संग गुरमीत ये सीन करते हुए पसीने में डूब गए थे।
-
फिल्म ‘वजाह तुम हो’ में सना खान के साथ गुरमीत की केमिस्ट्री बहुत ही शानदार रही थी, लेकिन जब पर्दे पर अंतरंग दृश्यों की शूट किया जा रहा था तो वह बेहद परेशान थे।(बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
डीएनए के मुताबिक मॉडल-अभिनेता गुरमीत ने बताया था कि ने वह महिलाओं से बेहद शर्माते हैं और बोल्ड दृश्यों को फिल्माने में सहज नहीं रहते।
-
गुरमीत ने बताया था कि बोल्ड सीन करने में झिझक होती है। वह इतने शर्मीले हैं कि अपनी पत्नी तक से यह नहीं कह पाते कि वह उससे प्यार करते हैं। (42 साल छोटी इस एक्ट्रेस के संग नसीरुद्दीन शाह ने दिया था जबरदस्त इंटीमेट सीन, बोल्डनेस की सारी हदें हुई थीं पार )
-
गुरमीत ने बताया कि किसी को प्रपोज करना उनके लिए बहुत मुश्किल है और ऐसे में बोल्ड सीन करना उनके लिए कितना मुश्किल होगा यह समझा जा सकता है।
-
गुरमीत ने बताया कि सीन शूट करते समय वह पसीने से डूब गए थे, लेकिन जब वह अपने करेक्टर रणवीर बजाज के रूप में आए तो वह इस सीन को कर गए।
-
गुरमित और सना खान के बीच फिल्माया गया यह सीन फिल्म में बेहद सेंसेशनल क्रियेट करने वाला था। ( 21 साल छोटी एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा बोल्ड सीन, फ़िल्म देखकर खुद ही शरमा गई थी सनी देओल की हीरोइन )
-
गुरमीत ने बताया कि हालांकि फिल्म में उनकी पत्नी बनी एक्ट्रेस सना को लव मेकिंग सीन से कोई ऐतराज नहीं था। (All Photos; Social Media)