-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) का तीसरा पार्ट 3 (Ashram 3) जून को रिलीज हो रहा है। आश्रम में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) बबीता (Babita in Ashram) का किरदार निभा रही हैं और अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने खूब तारीफें बटोरी थीं। हाल ही में हुई दो सिंगर्स की मौत के बाद से त्रिधा को भी डर लगने लगा है।
-
पहले सिद्धू मूसेवाला और फिर केके की मौत ने त्रिधा को भी प्रभावित किया है जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है।
-
त्रिधा का कहना है कि हमें आगे की न सोचकर अभी अपनी लाइफ को जीना चाहिए क्योंकि हमें नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है।
-
उनका कहना है कि जिस तरह से किसी की हत्या हो रही है, किसी की अचानक से मौत हो रही है, हमारे आसपास जो हिंसा का माहौल बन रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वक्त हमारे साथ भयानक मजाक कर रहा है।
-
उनका कहना है कि हमें भागदौड़ भरी जिंदगी में रूककर थोड़ा रूककर गहरी सांस लेते हुए अपने परिवार के बारे में सोचना चाहिए।
-
क्योंकि अभी जो पल हम जी रहे हैं, हमारे पास सिर्फ वही है। आने वाला समय किसी ने नहीं देखा है।
-
.त्रिधा चौधरी की इस बात को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। (All Photos: Tridha Choudhary Instagram)
