-
बॉलीवुड में देओल फैमेली कई मामलों में अलग मानी जाती है। धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी न तो पार्टियों में जाते हैं न अवार्ड फंक्शन में, लेकिन बॉबी देओल पिता और भाई से थोड़े अलग हैं। उन्हें मस्ती, दोस्तों के साथ रहना और घूमना-फिरना पसंद रहा है।
-
सनी देओल बड़े भाई की जिम्मेदारी हमेशा निभाए हैं और बॉबी देओल पर उनकी एक निगाह हमेशा बनी रहती थीं। ( इसे भी पढ़ें: सलमान ने बॉबी से पूछा था शर्ट उतारेगा )
-
सनी देओल पार्टियों में जाना और शराब पीने से हमेशा दूर रहे हैं और बॉबी को भी ऐसा ही बनाना चाहते थे।
-
‘कली सिनेप्लेक्स’ से बात करते हुए बॉबी ने एक बार का किस्सा बताया था कि वह एक बार बॉबी ने पार्टी में जाने की जिद की तो सनी ने सीधे उनसे पूछा कि, वहां जा कर अंधेरे में क्या करता है?
-
सनी के इस सवाल पर बॉबी झेंप गए और बॉबी ने कहा भईया पार्टी में कोई क्या करता है? ( इसे भी पढ़ें: बॉबी देओल को जब ट्विंकल खन्ना ने दिया था झटका )
-
सनी ने तुरंत बॉबी को जवाब दिया कि पापा और वह तो पार्टी में नहीं जाते। तू क्यों जाता है। वहां सब दारू पीते हैं और पता नहीं क्या-क्या होता है।
-
बॉबी ने बताया कि कई बार वह चुपके से भागने की कोशिश करते थे, लेकिन सनी भईया की निगाह से बचना बड़ा मुश्किल होता थाञ
-
बॉबी का कहना था सनी ही नहीं पिता धर्मेंद्र भी उनके पार्टीज में जाने के विरोधी थे। ( इसे भी पढ़ें: बॉबी देओल से जब ट्विंकल के सट गए थे होंठ)
-
बॉबी का कहना था कि वह अपने पिता और भाई से इसी मामले में थोड़े अलग थे। उन्हें पार्टीज करना पसंद था।
-
बात दें कि सनी देओल ने ही अपने प्रोडक्शन के तहत बॉबी देओल को पहली बार बरसात से लांच किया था। (All Photos: Social Medai)