-
धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी के विरोध में केवल प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ही नहीं थीं, बल्कि सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) थे। प्रकाश कौर ने जहां धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था, वहीं उनके बेटों ने भी एक कसम उठा रखी थी। ये कसम आज भी बॉबी देओल निभा रहे हैं, लेकिन सनी देओल की ये कमस एक मजबूरी में टूट गई थी। आखिर धर्मेंद्र के बेटो ने सौतेली मां के लिए क्या कसम ली थी, आइए जानें।
-
धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी की थी तब सनी देओल की उम्र 24 साल थी और बॉबी करीब 11 साल के थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-actress-neelam-once-booby-deol-want-to-make-dimple-kapadia-actress-hema-malini-and-dharmendra-daughter-in-law/1628982/">सनी देओल की एक्ट्रेस ने तलाक के बाद की थी दूसरी शादी, कभी धर्मेंद्र की बहू बनाना चाहते थे बॉबी</a> )
-
धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से 1954 में शादी की थी और हेमा से 1980 में निकाह किया था। करीब 22 साल बाद दूसरी शादी के लिए धर्मेंद्र को धर्म परिर्वतन करना पड़ा था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-ex-colleague-jaya-prada-to-javed-akhtar-shabana-azmi-these-actresses-never-pregnant-after-marriage-with-divorced-person-like-hema-malini-dharmendra/1759523/">शादीशुदा मर्दों से रचाई थी शादी, इन 5 एक्ट्रेसेज ने दूसरी पत्नी बन नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
धर्मेंद्र ने शादी तो कर ली थी, लेकिन हेमा मालिनी को कभी उनके बच्चों या पत्नी ने स्वीकार नहीं किया। यही कारण था कि आज तक हेमा धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-to-bobby-deol-wife-tanya-deol-know-all-about-bonding-between-hema-malini-step-son-wife-and-dharmednra-daughter-in-laws/1620508/ ">सनी देओल की पत्नी राइटर तो बॉबी की बिजनेसवूमन, जानिए कैसे हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं में संबंध </a> )
-
बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में हेमा ने अपने सौतेले बेटे सनी और बॉबी के बारे में कहा है कि उनके संबंध दोनों से सौहार्द पूर्ण हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-and-bobby-deol-wife-tanya-deol-after-breakup-with-brothers-actress-hema-malini-step-son-get-married-know-about-dharmendra-younger-daughter-in-law/1623442/">सनी देओल की एक्ट्रेस से ब्रेकअप कर बॉबी ने रचाई थी शादी, धर्मेंद्र की छोटी बहू हैं तान्या देओल </a> )
-
धर्मेंद्र की शादी से खफा सनी और बॉबी देओल ने हेमा को कभी मां न ही कहा और न ही कभी बात करने का निर्णय लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ ">सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
-
बॉबी देओल तो आज भी अपनी कसम पर कायम हैं, लेकिन सनी देओल को हेमा मालिनी से बात करनी पड़ गई थी। असल में हेमा की एक फिल्म में डिंपल कपाड़िया काम कर रही थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-to-bobby-deol-wife-tanya-deol-know-all-about-bonding-between-hema-malini-step-son-wife-and-dharmednra-daughter-in-laws/1620508/ ">सनी देओल की पत्नी राइटर तो बॉबी की बिजनेसवूमन, जानिए कैसे हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं में संबंध </a> )
-
असल में डिंपल डायरेक्ट हेमा से बात नहीं कर पा रही थीं, तो उन्होंने सनी से स्टंट सीन पर बात करने को कहा था। इसके बाद सनी को अपनी कसम तोड़कर हेमा से बात करनी पड़ी थी। (All Photos: Social Media)
