-
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म ‘बरसात’ से ट्विंकल खन्ना (Twinkle khanna) के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। इसके बाद बॉबी ने कई फिल्में की और सभी हिट रही थीं। अपने करियर की बुलंदियों पर बॉबी को एक ऐसा झटका लगा था कि वह बेहद टूट गए थे। असल में डॉयरेक्टर इम्तियाज अली और बॉबी एक ऐसी फिल्म में साथ काम करने वाले थे जिसके लिए फाइनेंसर नहीं मिल पा रहा था। बॉबी को इम्तिजयाज के फिल्म की स्क्रीप्ट बेहद पसंद आई थी। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि बॉबी का दिल टूट गया था।
-
बात साल 2005 की है जब इम्तियाज़ अली ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सोचा ना था’ करने के बाद फिल्म ‘गीत’ बनाने की सोच रहे थे, लेकिन उन्हें कोई फाइनेंसर नहीं मिल रहा था। इसे भी पढ़ें-हताशा में डूबे बॉबी देओल से जब सलमान ख़ान ने पूछा था- शर्ट उतारेगा? सनी देओल भी रह गए थे हैरान
-
फिल्म ‘गीत’ का नाम बाद में इम्तियाज अली ने बदल कर ‘जब वी मेट’ कर दिया था। इस फिल्म के लिए बॉबी उनकी पहली पसंद थे। बॉबी को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद थी। इसे भी पढ़ें-‘पापा पूरे दिन घर पर क्यों रहते हैं?’ जब बॉबी देओल के बेटे आर्यमान ने तान्या देओल से पूछा था ये सवाल
-
वहीं, श्री अष्टविनायक स्टूडियो बॉबी के साथ काम करना चाहता था लेकिन उसे कोई कहानी नहीं मिल रही थी। बॉबी ने इस मौके का फायदा उठाया और स्टूडियो के सामने एक शर्त रख दी।
-
बॉबी की शर्त थी कि स्टूडियो को बतौर डायरेक्टर इम्तियाज़ अली को लेना होगाा और लीड एक्ट्रेस के रूप में करीना होंगी। स्टूडियो मान गया। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र के टोकने से जब चिढ़ने लगे थे बॉबी देओल, बेटे की बागी तेवर देख बढ़ गई थी पिता की चिंता
-
लल्लनटॉप की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए करीना कपूर ने अपनी डेट्स देने से मना कर दिया था तब प्रीति ज़िंटा को अप्रोच किया गया। प्रीति ने कहानी को हां कर दिया लेकिन वह इस फिल्म के लिए छह महीने बाद की डेट दे रही थीं, क्योंकि वह किसी फिल्म को कर रही थीं।
-
बॉबी और इम्तियाज दोनों ही इस फिल्म पर आगे नहीं बढ़ पा रहे थे, तभी एक दिन बॉबी ने न्यूजपेपर में पढ़ा कि करीना और शाहिद कपूर के साथ इम्तिजया वही फिल्म साइन कर चुके हैं।
-
बॉबी को ये पढ़कर धक्का लगा था कि शाहिद वाला रोल उन्हें बिना बताए उनसे छीन लिया गया. बॉबी ने बताया था कि वह ‘हाईवे’ में भी काम करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल का सबसे बेस्ट टाइमपास था ये प्रैंक, घंटों लोगों को बेवकूफ बनाकर लेते थे मजा
-
बॉबी और इम्तियाज़ के बीच जो हुआ उसकी वजह से बॉबी ने उनकी फिल्में देखना भी छोड़ दी थी लेकिन उनका कहना था कि वह कभी अपने मन में इम्तियाज़ को लेकर कोई दुर्भावना नहीं रखे। लेकिन वह इस धोखे को भूल नहीं पाते।Photos: Social Media
