-

यूपी के सीमए (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संसद में कांग्रेस (Congress) के सहयोग नाम पर किए गए छलावे का जिक्र किया था। राज्यसभा में योगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वादे की पोल खोल रहे थे। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के नाम पर कांग्रेस ने डबल डेकर बस की जगह योगी सरकार को स्कूटर थमा दिया था।
-
योगी आदित्यनाथ संसद में कांग्रेस पर सामाजिक दायित्व के नाम पर खिलड़वाड़ करने का आरोप लगाया था।(‘रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉक्टर साबह से सीखें’, पीएम नरेंद्र मोदी ने जब कांग्रेस पर कसा था तंज )
-
योगी ने बताया कि राजस्तान से यूपी आने वाले प्रवासी मजूदरों की मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्हें फोन किया था।
-
प्रियंका ने खुद आगे बढ़कर यूपी सरकार की मदद की बात की और कहा था कि वह मजदूरों के डबल डेकर बस दे रही हैं, जो यूपी आना चाहते हैं।(‘अब तो मेन्यू भी बीजेपी से पूछ के रखना होगा’, आप नेता भगवंत मान ने जब मोदी सरकार पर किया था तीखा प्रहार )
-
योगी का कहना था कि यह सुनकर उन्होंने प्रियंका का धन्यवाद दिया और अपने अधिकारियों को कहा कि वह बस का नंबर लेकर चेक करें कि उसे किस बॉर्डर पर खड़ा करना उचित होगा। (‘नेताजी और मेरा घर छीनकर चाचा को दे दिया’- जब अखिलेश यादव ने शिवपाल और सीएम योगी के साठगांठ पर उठाई थी उंगली )
-
योगी ने बताया कि जब जांच हुई तो पता चला डबल डेकर बस की जगह प्रियंका ने स्कूटर दिया था। स्कूटर यानी ऑटो। ( ‘लाल टोपी वाले गुंडे’ पर जब छिड़ी थी महाभारत, अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी की दिखाई थीं कुछ ऐसी तस्वीरें )
-
योगी आदित्यनाथ ने संसद में कांग्रेस के इस व्यवहार को अमानवीय बताया और कहा कि यही कारण था कि यूपी की जनता ने उन्हें नहीं चुना था। (All PHotos: PTI)